scorecardresearch

Reliance-Future Group Deal: फ्यूचर ग्रुप के साथ 24713 करोड़ की डील से पीछे हटी रिलायंस, शेयधारकों की मंजूरी न मिलने से लिया फैसला

Reliance-Future Group Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के बीच का 24713 करोड़ रुपये का सौदा अब खत्म हो गया है.

Reliance-Future Group Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के बीच का 24713 करोड़ रुपये का सौदा अब खत्म हो गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance calls off Rs 24713-crore deal with Future Group after secured creditors give a thumbs down

फ्यूचर ग्रुप की फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए रिलायंस की खुदरा इकाई के बीच जो 24713 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था, वह खारिज हो चुका है. (Image- Bloomberg)

Reliance-Future Group Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के बीच का सौदा अब खत्म हो गया है. रिलायंस ने आज शनिवार (23 अप्रैल) जानकारी दी कि फ्यूचर ग्रुप के साथ 24713 करोड़ रुपये का सौदा अब आगे नहीं बढ़ सकता है क्योंकि ग्रुप के सिक्योर्ड क्रेडिटल्स ने इसके खिलाफ वोट किया है. इसका मतलब हुआ कि फ्यूचर ग्रुप की फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए रिलायंस की खुदरा इकाई के बीच जो 24713 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था, वह खारिज हो चुका है. रिलायंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप की फ्यूचर रिटेल और अन्य लिस्टेड कंपनियों ने अपने शेयरधारकों व क्रेडिटर्स से डील पर मुहर लगाने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि यह प्रस्ताव खारिज हो गया.

Yes Bank-DHFL Case: येस बैंक के को- फाउंडर राणा कपूर पर 5050 करोड़ की हेराफेरी का आरोप, ईडी ने पेश की चार्ज शीट, पढ़ें क्या है पूरा मामला

अगस्त 2020 में हुआ था सौदा

Advertisment

फ्यूचर ग्रुप ने करीब दो साल पहले अगस्त 2020 में इस सौदे का ऐलान किया था. सौदे के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेग्मेंट्स की 19 कंपनियों को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के हाथों बेचने के लिए सौदा हुआ था. यह सौदा करीब 24713 करोड़ रुपये का था. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड रिलायंस ग्रुप की सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है.

(Input: PTI)

Reliance Retail Reliance Industries Future Group Future Retail