/financial-express-hindi/media/post_banners/6VSE1GbvWb8fuSV4QGV4.jpg)
रिलायंस के शेयरों में तेजी ने अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा किया है. (Image- Reuters)
Mukesh Ambani in Rich List: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर दुनिया के दस सबसे बड़े अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की सूची के मुताबिक 10.3 हजार करोड़ डॉलर (790.58 हजार करोड़ रुपये) की दौलत के साथ अंबानी दुनिया के नवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इस साल अंबानी की संपत्ति 1330 करोड़ डॉलर (1.02 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. यह सूची दुनिया के टॉप 500 अमीरों को लेकर तैयार की जाती है और इसकी रैंकिंग न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन की समाप्ति पर अपडेट की जाती है.
LIC IPO: रूस-यूक्रेन की जंग का निगेटिव इंपैक्ट! 40% घट सकता है एलआईसी के इश्यू का साइज- रिपोर्ट
Reliance के शेयरों में तेजी ने बढ़ाई दौलत
रिलायंस के शेयरों में तेजी ने उनकी नेटवर्थ में इजाफा किया है. पिछले एक महीने में रिलायंस के शेयर करीब 9 फीसदी मजबूत हुए हैं और अभी यह एनएसई पर 2,757.20 रुपये के भाव पर है. इस साल 2022 में अब तक रिलायंस करीब 15 फीसदी मजबूत हुआ है. रिलायंस दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनिंग कांप्लेक्स में शुमार है. इसके अलावा यह टेलीकॉम कंपनी जियो को भी ऑपरेट करती है.
Rainbow Children’s Medicare IPO: प्राइस बैंड 516-542 रु तय, कम से कम 14634 रु करना होगा निवेश
टॉप 10 में एक और भारतीय अडाणी भी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की सूची के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में भारत से एक और दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी भी हैं. अडाणी सूची में अंबानी से भी ऊपर हैं. अडाणी को 11.9 हजार करोड़ डॉलर (913.38 हजार करोड़ रुपये) की दौलत के साथ सूची में छठे स्थान पर रखा गया है. इस साल अडाणी की संपत्ति में 4240 करोड़ डॉलर (3.25 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है जो अंबानी की संपत्ति में बढ़ोतरी (1330 करोड़ डॉलर) के मुकाबले तीन गुना अधिक तेजी से बढ़ी. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) 26 हजार करोड़ डॉलर (1995.63 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.रिलायंस के शेयरों में तेजी ने अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा किया है.