/financial-express-hindi/media/post_banners/SBbjmL34NRyekTZYT172.jpg)
JFSL Stock Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय हुआ है. (file photo)
Jio Financial Services Stock Price Found: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 'स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड' का आज 20 जुलाई को डीमर्जर हो गया है. डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' (JFSL) हो गया है. यह रिलायंस की नई कंपनी है. डीमर्जर के लिए आज सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन रखा गया था, जिसमें नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय हुआ है. वहीं इस सेशन में RIL के लिए नया स्टॉक प्राइस 2,580 रुपये मिला है जो बुधवार की क्लोजिंग से 9 फीसदी डिस्काउंट पर है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में कर सकेंगे ट्रेडिंग?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को बेंचमार्क निफ्टी-50 सहित प्रमुख इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, लेकिन लिस्ट होने तक इसमें ट्रेडिंग नहीं होगी. इंडेक्स में शामिल करने के लिए निफ्टी-50 में किसी शेयर को रिप्लेस नहीं किया जाएगा. यह इंडेक्स में 51वां स्टॉक होगा. लिस्ट होने के बाद यह इंडेक्स से हट जाएगा.
कब होगी Jio फाइनेंशियल की लिस्टिंग
जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. हालांकि इसके 1 से 2 महीने में लिस्ट होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वैल्यू 1.52 लाख करोड़ रुपए से अधिक होगी. डीमर्जर के साथ ही यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी बन जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास NBFC लाइसेंस है, जिसका फायदा उसे कंज्यूमर या मर्चेंट लैंडिंग में मिल सकता है.
निवेशकों के लिए क्या मायने?
डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर मिलेंगे. हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की गई थी. यानी जिन निवेशकों के पास 19 जुलाई तक रिलायंस के शेयर थे, उन्हें ही जियो फाइनेंशियल के शेयर मिलेंगे.
Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में बढ़ा इस शेयर का ‘Weight’, क्या आपको भी लगाने चाहिए पैसे
कैसे मिला JFSL को स्टॉक प्राइस, RIL का भाव क्यों बदला
डीमर्जर के दिन आरआईएल के शेयर प्राइस में स्पेशल सेशन के अंत में जो भी कमी आएगी, वही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का स्टॉक प्राइस होगा. जैसे बुधवार को आरआईएल का शेयर 2842 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन आज स्पेशल सेशन के अंत में 2580 रुपये पर सेटल हुआ. यह 261.85 रुपये का जो अंतर है, वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस तय हुआ है.
फाइनेंशियल सर्विसेज में ये कंपनियां
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ज्यादातर फिनटेक से अलग होगी, क्योंकि इसके पास बड़ी मात्रा में डाटा तक पहुंच है. रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेट, जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड, और रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट है.