scorecardresearch

Reliance Industries AGM 2022: RIL पेट्रोरसायन, कपड़ा कारोबार में 75,000 करोड़ करेगी निवेश, 5G पर खर्च होगा 2 लाख करोड़, AGM की बड़ी बातें

Reliance 5G पर दो लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी नई व बेहतर सेवाएं देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और इसपर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Reliance 5G पर दो लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी नई व बेहतर सेवाएं देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और इसपर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Reliance Industries AGM 2022

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आज, 29 अगस्त को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई बड़े एलान किए हैं.

Reliance Industries AGM 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आज, 29 अगस्त को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई बड़े एलान किए हैं. RIL के टेलिकॉम आर्म Jio को लेकर मुकेश अंबानी ने बड़ा एलान किया. उनका कहना है कि कंपनी का 5जी प्‍लान दिवाली तक दिल्‍ली, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में शुरू हो जाएगा. यह सबसे लेटेस्‍ट और आधुनकि 5जी वर्जन होगा. 18 महीनों के अंदर पूरे देश में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, रिलायंस पेट्रोरसायन, कपड़ा कारोबार में 75,000 करोड़ निवेश करेगी. वहीं, 5G पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के आज के एलान की 10 बड़ी बातें.

Syrma SGS के शेयर ने 2 दिन में दिया 50% के करीब रिटर्न,  2022 के ‘सुपरहिट IPO’ में शामिल

AGM की 10 बड़ी बातें

Advertisment
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी पेट्रोरसायन क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले पांच साल में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह निवेश पीटीए संयंत्र स्थापित करने, पॉलिएस्टर क्षमता का विस्तार करने, विनाइल श्रृंखला की क्षमता को तीन गुना करने और संयुक्त अरब अमीरात में एक रासायनिक इकाई स्थापित करने में किया जाएगा.
  • रिलायंस 5जी पर दो लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी नई व बेहतर सेवाएं देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और इसपर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. अंबानी ने कहा कि इस साल दिवाली तक देश के कई प्रमुख शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू कर दी जाएंगी.
  • अंबानी ने कहा कि जियो अगले साल के अंत तक पूरे देश में 5जी सर्विस देने लगेगी. उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश में सही मायने में 5जी नेटवर्क खड़ा करने के लिए हम कुल दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
  • जियो ने भारत जैसे बड़े देश के लिए 5जी सेवा शुरू करने के लिए सबसे तेज और सबसे बड़ी योजना बनाई है. दो महीनों के भीतर, दिवाली तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में जियो 5जी की शुरुआत कर देंगे.’’ उन्होंने कहा कि भारत में 5जी सेवाएं महानगरों में शुरू होने के बाद जियो हर महीने अपनी मौजूदगी बढ़ाती जाएगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2023 आने तक देश के हर कस्बे व तहसील तक जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

Maruti Suzuki Baleno Cross: आ रही है मारुति की नई कार, 2023 ऑटो एक्सपो में उठ सकता है पर्दा

  • अंबानी ने एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि जियो ने देशभर में फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क खड़ा कर लिया है और आज फाइबर-टु-द-होम (FTTH) का हर तीन में से दो नया उपभोक्ता जियो को ही चुन रहा है. अंबानी ने कहा, ‘‘भारत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड अपनाने के मामले में दुनिया में अभी 138वें नंबर पर है. जियो भारत को इस कैटेगरी में शीर्ष 10 देशों तक ले जाएगी.’’
  • रिलायंस ने 5जी सॉल्यूशन विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ समझौते का एलान किया है. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में 5जी नेटवर्क के समाधान को तैयार करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है.
  • चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) की बैठक में कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब भारत के लिए 5जी समाधान विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ समझौता किया है.
  • रिलायंस रिटेल इस साल अपना दैनिक उपयोग के सामान (FMCG) का कारोबार शुरू करेगी. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी ने सोमवार को यह जानकारी दी. ईशा अंबानी ने कहा कि इस कारोबार का मकसद उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है. ईशा ने कहा कि एफएमसीजी कारोबार के तहत किफायती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश कर प्रत्येक भारतीय की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
  • इसके अलावा रिलायंस रिटेल भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए सामानों का विपणन भी करेगी. इस कदम से रोजगार के मौके बढ़ेंगे और साथ ही भारतीय कारीगरों के कौशल एवं ज्ञान को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी. RRVL, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है.
  • रिलायंस में उत्तराधिकार योजना के तहत मुकेश अंबानी के सबसे छोटे पुत्र अनंत रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार की कमान संभालेंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Reliance Jio Reliance Industries