/financial-express-hindi/media/post_banners/bY8A0UMjnb6EkHQUzriD.jpg)
RIL AGM 2022, Reliance Industries 45th AGM Live Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज एनुअल जनरल मीटिंग हो रही है.
RIL AGM 2022 Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की आज यानी 29 अगस्त को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हो रही है. आरआईएल के टेलिकॉम आर्म Jio को लेकर मुकेश अंबानी ने बड़ा एलान किया है. उनका कहना है कि कंपनी का 5जी प्लान दिवाली तक दिल्ली, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में शुरू हो जाएगा. यह सबसे लेटेस्ट और आधुनकि 5जी वर्जन होगा. 18 महीनों के अंदर पूरे देश में 5जी यर्विस शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि जियो के IPO और 5जी के प्लान पर कुछ बड़ा एलान हो सकता है. O2C बिजनेस को लेकर भी कुछ एलान हो सकता है. वहीं मीडिया रिपोटर् की मानें तो मुकेश अंबानी अपने उत्तराधिकारी की योजना के बारे में भी इस मीटिंग में कुछ बता सकते हैं. इस साल की AGM अपने आईपीओ के बाद से रिलायंस की 45वीं AGM है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का AGM निवेशकों और कंज्यूमर के लिहाज से बेहद अहम होता है. रिलायंस की 44वीं AGM में जियोफोन नेक्स्ट के लॉन्च के साथ-साथ सोलर और न्यू एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कई घोषणाएं की गई थीं.
शेयर पर Buy रेटिंग
एजीएम के पहले Reliance Industries के शेयरों पर दबाव दिखा है. आज इंट्राडे में यह टूटकर 2578 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को 2618 रुपये पर यह बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए 3180 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एनर्जी बिजनेस को लेकर कंपनी एजीएम में अपना प्लान बता सकती है.
- 14:32 (IST) 29 Aug 2022RIL AGM LIVE Updates: Jio 5G दिवाली तक
मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले दिवाली तक, हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई महानगरों सहित कई प्रमुख शहरों में Jio 5G लॉन्च करेंगे. इसके बाद, हम महीने दर महीने Jio 5G बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. दिसंबर 2023 तक 18 महीने से भी कम समय में देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G डिलीवर करेंगे.
- 14:28 (IST) 29 Aug 2022Jio पर अहम एलान
हर 3 में से 2 घरों में जियो फाइबर का इस्तेमाल होगा. 5G सर्विसेज का इस्तेमाल ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए होगा. जियो का 5G दुनिया का सबसे उन्नत 5G होगा. हम स्टैंडअलोन 5G का इस्तेमाल करेंगे.
- 14:25 (IST) 29 Aug 2022RIL AGM LIve Update: Jio 5G Plan
मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G का लेटेस्ट और सबसे आधुनकि वर्जन लाएगी. 5G का उपयोग करके, हम उच्च गुणवत्ता, अत्यधिक किफायती फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं के रोल-आउट में तेजी ला सकते हैं.
- 14:19 (IST) 29 Aug 2022RIL AGM 2022 LIVE Updates: सालाना राजस्व में 100 अरब डॉलर के पार
मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कंपनी सालाना राजस्व में 100 अरब डॉलर को पार करने वाली भारत की पहली कॉर्पोरेट बन गई है. रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़कर 104.6 अरब डॉलर हो गया है. सालाना ईबीआईटीडीए 1.25 लाख करोड़ रुपये का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर गया है.
- 14:17 (IST) 29 Aug 2022RIL AGM LIVE Updates: रोजगार सृजन में नया रिकॉर्ड
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने रोजगार सृजन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी के बिजनेस में 2.32 लाख नौकरियां जोड़ीं हैं. रिलायंस रिटेल अब भारत में सबसे बड़े इम्प्लॉयर्स में से एक है.
- 12:43 (IST) 29 Aug 2022रिलायंस जियो का आईपीओ
RIL AGM में रिलायंस जियो के आईपीओ का एलान मुकेश अंबानी कर सकते हैं; जियो का आईपीओ लाने का प्लान पहले से चल रहा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अनुमान लगाया था कि Jio का IPO इस साल लगभग 100 बिलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
- 12:43 (IST) 29 Aug 20225G सर्विसेज लॉन्च करने की हो सकती है घोषणा
मुकेश अंबानी 45 वीं AGM में 5G सर्विसेज शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. 5G की नीलामी खत्म हो चुकी है जिसमें Reliance Jio ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी. टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने भी टेलिकॉम कंपनियों को 5जी लॉन्च के लिए कमर कसने को कहा है.
- 12:43 (IST) 29 Aug 2022RIL एनर्जी बिजनेस
माना जा रहा है कि इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की O2C, रिटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस यूनिट में संभावित रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री की घोषणा हो सकती है. पिछले साल की शुरुआत में, मुकेश अंबानी और सऊदी अरामको ने यूनिट में 20 फीसदी हिस्सेदारी बाद में बेचने के लिए अपनी डील को रद्द कर दिया था.
- 12:42 (IST) 29 Aug 2022YOUTUBE पर RIL AGM
रिलायंस अपडेट चैनल: https://www.youtube.com/user/flameoftruth2014
प्लेबैक URL:
जियो चैनल: https://www.youtube.com/jio
प्लेबैक URL:
- 12:41 (IST) 29 Aug 2022Facebook पर RIL AGM
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेज: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited
प्लेबैक URL: https://www.facebook.com/events/610199153827102/
जियो पेज: https://www.facebook.com/Jio
प्लेबैक URL: https://www.facebook.com/events/484097953163347/
- 12:41 (IST) 29 Aug 2022TWITTER पर RIL AGM
@FlameOfTruth (https://twitter.com/flameoftruth)
प्लेबैक URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1PlJQaOpPDVJE
@RelianceJio (https://twitter.com/reliancejio)
प्लेबैक URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxyDWvjgkJM
- 12:41 (IST) 29 Aug 2022KOO पर देखें RIL AGM
@RelianceUpdates (https://kooapp.com/profile/RelianceUpdates)
प्लेबैक URL: https://www.kooapp.com/koo/RelianceUpdates/7c68d5a8-4e12-4e52-9491-62e5524174e7