/financial-express-hindi/media/post_banners/BikqaTdFRjJgRQGFUXub.jpg)
RIL AGM: आज बाजार की नजर मुकेश अंबानी पर रहेगी कि वह एजीएम में क्या एलान करते हैं. (fle)
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आज होने जा रही है. ऐसे में निवेशकों की नजर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी पर रहेगी कि वह ग्रुप में शामिल कंपनियों के क्या ऐलान करते हैं और उनका भविष्य के लिए क्या प्लान है. उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस 46वीं एजीएम में अपने सबसे सस्ते जियो 5G फोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा रिलायंस जियो या रिलायंस रिटेल में किसी के आईपीओ लाने का भी एलान हो सकता है. माना जा रहा है कि एजीएम में कुछ बडी घोषणाओं से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बूस्ट मिल सकता है.
गदर-2, पठान, जेलर से PVR Inox को मिला जोरदार बूस्ट, क्या शेयर भी साबित होगा ब्लॉक बस्टर
कहां और कैसे ले सकते हैं अपडेट
JIOMEET
Link: https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting
OTHERS पर क्लिक करें, जिसके बाद अपना और अपने आर्गेनाइजेशन का पूरा नाम खिें, फिर कैप्चा कोड डालकर AGM ज्वॉइन कर सकते हैं.
YOUTUBE
Reliance Updates Channel: https://www.youtube.com/@RelianceUpdates
Playback URL: https://youtube.com/live/I2OV4qbaurU
Jio Channel: https://www.youtube.com/jio
Playback URL: https://youtube.com/live/aQNZvj0Q8iQ
Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited
Playback URL: https://www.facebook.com/events/997149691555558/
Jio Page: https://www.facebook.com/Jio
Playback URL: https://www.facebook.com/events/206530869074918/
@FlameOfTruth (https://twitter.com/flameoftruth)
@RelianceJio (https://twitter.com/reliancejio)
Playback URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1jMJgLkEvlOxL
@RelianceUpdates (https://www.instagram.com/relianceupdates)
@RelianceJio (https://www.instagram.com/reliancejio)
Our hashtags are #RILAGM and #WeCare.
The embedded link to our Notice and Integrated Annual Report are shared for your reference: https://bit.ly/3OMP8E7
चैटबोट वाया WhatsApp नंबर: +91-79771-11111
जियो 5G फोन का हो सकता है एलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 46वीं एजीएम में मुकेश अंबानी 5G फोन को लॉन्च करने का एलान कर सकते हैं. मुकेश अंबानी जियो 5G रोलआउट और जियो 5G प्रीपेड प्लान को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. बता दें कि जुलाई में रिलायंस जियो ने 999 रुपये में जियो भारत डिवाइस लॉन्च किया था. फोन का लक्ष्य 2G तकनीक का उपयोग करने वाले ग्राहकों को जियो 4G नेटवर्क से जोड़ना है. अब इस एजीएम में 5G फोन के एलान पर निगाहें रहेंगी.
Rishabh Instruments: 30 अगस्त को खुलेगा 491 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 418-441 रुपये तय
JIO का आएगा आईपीओ
निवेशकों को रिलायंस जियो के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसे लेकर एक दो मौकों पर संकेत भी दिए हैं. फिलहाल निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि क्या रिलायंस जियो या रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर कोई जानकारी मिलती है या नहीं. पिछली एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि वह जियो और रिटेल के आईपीओ के बारे में भविष्य में अपडेट देंगे. बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल, जनरल अटलांटिक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और मेटा प्लेटफॉर्म्स का निवेश भी आ चुका है. जबकि रिलायंस रिटेल वेंचर्स में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, केकेआर, सिल्वर लेक पार्टर्नस और सऊदी अरब तथा सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड्स ने निवेश किया है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की स्ट्रैटेजी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो चुकी है. इस एजीएम में कंपनी के फ्यूचर प्लान को लेकर कोई अपडेट आ सकता है. कंपनी के इंश्योरेंस बिजनेस में भी उतरने की खबरें आ रही हैं. कंपनी पहले से ही इंश्योरेंस ब्रोकिंग बिजनस में है और उसके पास 17 से ज्यादा इंश्योरेंस पार्टनर्स हैं. वहीं कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ मिलकर म्यूचुअल फंड कंपनी शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी कंज्यूमर और मर्चेंट लेंडिंग में भी जा सकती है.
कंपनी Jio AirFiber और Jiobook लैपटॉप की लॉन्च तारीख का भी एलान कर सकती है. जियो की नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी और प्रीपेड बंडल पैक को लेकर अपडेट मिल सकता है. रिलायंस न्यू एनर्जी, क्लीन एनर्जी में निवेश पर अपडेट की घोषणा कर सकती है. रिलायंस ने 2035 तक कार्बन जीरो बनने के लिए अगले तीन साल में न्यू एनर्जी बिजनस में 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है. इस बारे में अंबानी अपडेट दे सकते हैं.