scorecardresearch

कोरोना के खिलाफ जंग में RIL आई आगे, तैयार किया पहला डेडिकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल, महाराष्ट्र CM राहत कोष में दिए 5 करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आई है.

author-image
FE Online
New Update
कोरोना के खिलाफ जंग में RIL आई आगे, तैयार किया पहला डेडिकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल, महाराष्ट्र CM राहत कोष में दिए 5 करोड़

Image: Reuters

Reliance Industries further Steps Up its Support to India’s Fight Against Coronavirus, Reliance sets up India's 1st dedicated Covid-19 hospital Image: Reuters

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आई है. RIL ने रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस रिटेल, जियो, रिलायंस लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फैमिली के सभी 6 लाख सदस्यों की कंबाइंड स्ट्रेंथ के आधार पर COVID-19 के खिलाफ एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इस एक्शन प्लान में कंपनी की हर सब्सिडियरी की भूमिका को तय किया गया है. आरआईएल ने कोविड—19 मरीजों के लिए एक डेडिकेटेड हॉस्पिटल तैयार किया है. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये के शुरुआती सहयोग का भी एलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने इंप्लॉइज को भी वित्तीय सहयोग के लिए कुछ एलान किए हैं.

रिलायंस फाउंडेशन और RIL हॉस्पिटल्स

Advertisment

1. भारत का पहला डेडिकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल: कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक केवल 2 सप्ताह के छोटे से वक्त में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने BMC के साथ मिलकर 7 हिल्स हॉस्पिटल, मुंबई में एक 100 बेडों वाला सेंटर स्थापित किया है. यह कोविड—19 पॉजिटिव मरीजों के लिए है. यह भारत में अपनी तरह का पहला सेंटर है. इसका पूरा वित्तपोषण रिलायंस फाउंडेशन की ओर से है. इस सेंटर में एक निगेटिव प्रेशर रूम भी है, जो क्रॉस कंटेमिनेशन को रोकने और इन्फेक्शन नियंत्रित करने में मदद करता है. सेंटर के सभी बेड जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, बायो मेडिकल इक्विपमेंट जैसे वेंटिलेटर्स, पेसमेकर्स, डायलिसिस मशीन और पेशेंट मॉनिटरिंग डिवाइसेज से लैस हैं.

2. सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने ट्रैवलर्स और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से पहचाने गए संदिग्ध मरीजों के क्वारंटाइन के लिए स्पेशल मेडिकल फैसिलिटीज की भी पेशकश की है.

3. कई शहरों में मुफ्त खाना: रिलायंस फाउंडेशन विभिन्न शहरों में लोगों को मुफ्त खाना उपलब्ध कराएगी. इसके लिए एनजीओज के साथ साझेदारी की गई है.

4. लोधीवली में आइसोलेशन फैसिलिटी: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के लोधीवली में एक फुली इक्विप्ड आइसोलेशन फैसिलिटी तैयार की है और इसे जिला प्रशासन का सौंप दिया है.

रिलायंस लाइफ साइंसेज

रिलायंस लाइफ साइंसेज अतिरिक्त टेस्ट किट्स और कंज्यूमेबल्स को इंपोर्ट कर रही है. इसके डॉक्टर और रिसर्चर्स भी ओवरटाइम कर रहे हैं ताकि इस महामारी का इलाज ढूंढा जा सके.

हेल्थ वर्कर्स के लिए मास्क व पर्सनल प्रोटेक्टिव सूट्स

RIL अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 1 लाख फेस मास्क प्रतिदिन करने पर काम कर रही है. इसके अलावा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स जैसे सूट, कपड़े आदि का भी प्रॉडक्शन बड़ी संख्या में करने पर काम कर रही है. ताकि देश के हेल्थ वर्कर्स को कोरोना से लड़ने में मदद की जा सके.

जियो की कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा पहल

यह पहल भारतीय नागरिकों को अपने दोस्तों, परिवार, कलीग्स, बिजनेस आदि से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए कनेक्टेड व प्रोडक्टिव रहने में सक्षम बनाएगी. यह उन्हें रिमोट वर्किंग, रिमोट लर्निंग, रिमोट इंगेजमेंट और रिमोट केयर अलाउ करेगी.

जियो अपनी डिजिटल क्षमताओं को माइक्रोसॉफ्टी टीम्स के साथ जोड़ रही है ताकि व्यक्तियों, छात्रों, शैक्षणिक व हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशंस को उनकी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उनकी प्रोफेशनल लाइफ जारी रखने में सक्षम बनाया जा सके. इसके तहत प्लान इस तरह है..

(i) घर पर हेल्थ केयर

1. सिंपटम चेकर: यह यूजर को घर पर बैठकर कोरोना के लक्षण चेक करने में मदद करेगा. साथ ही उन्हें कोरोना की स्थिति पर रियल टाइम अपडेट्स व सूचना भी देगा.

2. Jio Haptik ने MyGov Corona Helpdesk भी विकसित की है. यह भारत सरकार का वॉट्सऐप चैटबोट है, जिस पर कोरोना वायरस से संबंधित सही जानकारी मिलेगी और अफवाह व गलत सूचना फैलने से रोकने में मदद ​होगी.

3. यूजर्स को फिजीशियंस व डॉक्टर्स के साथ कनेक्ट होकर घर पर ही रियल टाइम मेडिकल परामर्श मिलेगा.

(ii) घर बैठे सीखें: छात्र व अध्यापक वीडियो कॉलिंग से आगे क्लासरूम सेशन कर सकने, डॉक्युमेंट शेयर कर सकने आदि में सक्षम हो सकें. एक स्कूल ईयर के सभी लेसन्स के लिए फ्री स्टोरेज के साथ कम्युनिकेशन हब मिलेगा. फ्री स्टोरेज टीम्स व इंडीविजुअल्स दोनों के लिए होगा.

(iii) वर्क फ्रॉम होम: यूजर्स को रिमोट ऑडियो व वीडियो मीटिंग्स, बातचीत, फाइल शेयरिंग, मीटिंग रिकॉर्डिंग, स्क्रीन शेयरिंग आदि में सक्षम बनाना

जियो ब्रॉडबैंड

जियोफाइबर, जियोफाई के जरिए जियो वर्ल्ड क्लास इंटरनेट सर्विस देगी. जियो 10 एमबीपीएस की बेसिक जियोफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बिना किसी सर्विस चार्ज के देगी. साथ में मिनिमम रिफंडेबल डिपॉजिट के साथ होम गेटवे राउटर देगी. जियो फाइबर के सभी मौजूदा ग्राहकों को सभी प्लान्स में डबल डेटा मिलेगा. जियो अपने 4जी डेटा एड ऑन वाउचर्स पर डबल डेटा मुहैया कराएगी. बिना किसी अतिरिक्त लागत के इन वाउचर्स में नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग मिनट जोड़ेगी.

इमर्जेन्सी सर्विस व्हीकल्स के लिए फ्री फ्यूल

रिलायंस सभी इमर्जेन्सी सर्विस व्हीकल्स के लिए फ्री फ्यूल मुहैया कराएगी. यह पेशकश कोविड—19 मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाले व्हीकल और सरकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई लिस्ट के अनुरूप व्हीकल्स के लिए है. आइसोलेशन व क्वारंटाइन लोग भी इसके तहत आएंगे.

रिलायंस रिटेल

रिलायंस रिटेल के सभी 736 ग्रॉसरी स्टोर सभी जरूरी चीजों जैसे फल व सब्जी, ब्रेड और रोजमर्रा के इस्तेमाल के अन्य सभी आइटम्स की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करेंगे. स्टोर जहां भी संभव हो, सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे. सीनियर सिटीजन के लिए होम डिलीवरी होगी. कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान संबंधित इलाकों में डोर स्टेप डिलीवरी होगी. सभी रिटेल आउटलेट्स में हाइजीन प्रॉडक्ट्स व सैनेटाइजर्स सरकार द्वारा तय कीमत पर मिलेंगे. सभी पेट्रो रिटेल आउटलेट खुले रहेंगे.

इंप्लॉई सपोर्ट का भी रखा ध्यान

​RIL कॉन्ट्रैक्ट व अस्थायी वर्कर्स को कामकाज प्रभावित होने के दौरान भी वेतन देगी. 30000 रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले इंप्लॉइज को महीने में दो बार सैलरी मिलेगी.

Reliance Industries Ltd Reliance Jio Ril Mukesh Ambani Reliance Retail