/financial-express-hindi/media/post_banners/LRtlbrgPOBEa3AykGrfo.jpg)
इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स ने आज एचयूएल, पॉवरग्रिड और बॉयोकॉन पर दांव लगाया है. (Image- Pixabay)
Market Outlook: पिछले चार कारोबारी दिनों से बाजार में भारी गिरावट जारी है. आज भी घरेलू मार्केट में अफरा-तफरी दिख रही है. पिछले हफ्ते निफ्टी 50 में 3.5 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई. विदेशी निवेशकों की निकासी और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते मार्केट पर दबाव बना हुआ है. तकनीकी एनालिस्टों का मानना है कि बाजार में आगे भी वोलैटिलिटी बनी रहने वाली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कमजोरी का रूझान दिख रहा है. इसे 17600-17500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है.
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक, प्रिंस पाइप्स व फिटिंग्स, ओएनजीसी, टीसीएस, वोडाफोन आइडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एएमसी, एसबीआई कार्ड्स और बंधन बैंक पर फोकस रहेगा. इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स ने आज एचयूएल, पॉवरग्रिड और बॉयोकॉन पर दांव लगाया है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस
- Reliance: मार्केट पूंजी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने दिसंबर 2021 तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस समूह की सभी कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41.5 फीसदी बढ़कर 18519 करोड़ रुपये हो गया. जियो का औसतन रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) भी बढ़ा.
RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 41% बढ़ा, तीसरी तिमाही में 18,549 करोड़ रहा शुद्ध लाभ
- ICICI Bank: निजी सेक्टर की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक को पिछली तिमाही में 25.4 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ और 6193 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट मिला. ग्रॉस एनपीए में भी 25 बेसिस प्वाइंट्स (0.25 फीसदी) की कमी आई.
- YES Bank: कम प्रोविजन के चलते निजी सेक्टर के बैंक येस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 266 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो सालाना आधार पर 77 फीसदी अधिक रहा. येस बैंक का ग्रॉस एडवांस 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा जो तिमाही आधार पर 2 फीसदी अधिक और सालाना आधार पर 3.8 फीसदी अधिक रहा. बैंक के लोन पोर्टफोलियो में रिटेल एडवांस की हिस्सेदारी 57 फीसदी और 43 फीसदी कॉरपोरेट लोन का रहा.
- ONGC: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन की विदेशी इकाई ओएनजीसी विदेश ने ब्राजील के गहरे समुद्रों में 2019 में खोजे गए गैस को मुनाफे वाला बताया और अब कंपनी जल्द ही उत्पादन शुरू करने वाली है.
- TCS: उत्तर अमेरिकी देश कनाडा की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है और कारोबार के लिए डिजिटाइजेशन जरूरी होता जा रहा है. ऐसे में भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अगले पांच साल में कनाडा से रेवेन्यू लक्ष्य में दोहरे अंकों में ग्रोथ का अनुमान लगाया है. टीसीएस के कंट्री-हेड सौमेन रॉय का कहना है कि कनाडा में आईटी का खर्च सालाना 4-5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
- Vodafone Idea: ऑपरेटिंग खर्च बढ़ने के चलते वित्तीय संकट से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का नेट लॉस दिसंबर 2021 तिमाही में बढ़कर 7234 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि कंपनी का एआरपीयू 109 रुपये से बढ़कर 115 रुपये हो गया.
- Bandhan Bank: दिसंबर 2020 तिमाही में 632.6 करोड़ रुपये की तुलना में बंधन बैंक का मुनाफा बढ़कर पिछली अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 859 करोड़ रुपये हो गया. ब्याज से होने वाली आय भी सालाना आधार पर 2017.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2124.7 करोड़ रुपये रही.
- Prince Pipes and Fittings: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने 13 जनवरी को खुले बाजार में सौदे के जरिए 9.6 लाख इक्विटी शेयरों की खरीदारी की. इस सौदे के बाद प्रिंस पाइप्स व फिटिंग्स में मिरे एसेट म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 4.92 बढ़कर 5.79 फीसदी हो गई है.
- इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे: आज एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एएमसी, बर्गर किंग इंडिया, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स और आईआईएफएल समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में एचयूएल, पॉवरग्रिड और बॉयोकॉन पर दांव लगा सकते हैं.
- HINDUNILVR: 2,285- 2,270 रुपये की प्राइस रेंज में 2,360 रुपये के टारगेट प्राइस और 2,234 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- POWERGRID: 212- 210 रुपये की प्राइस रेंज में 207 रुपये का स्टॉप लॉस रख 220 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- BIOCON: 372-368 रुपये की प्राइस रेंज में 387 रुपये के टारगेट प्राइस और 354 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)