/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/otXO55OGO6AuAIxTy2ZY.jpg)
RIL Q1FY23 results 2022 Updates: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries (RIL) ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. अप्रैल से जून 2022 के दौरान कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 46.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. जानकारों का अनुमान था कि बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज जून तिमाही के लिए काफी अच्छे नतीजों का एलान कर सकती है. कई एक्सपर्ट्स ने कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 100 फीसदी तक उछाल आने का अनुमान जाहिर किया था. बेहतर प्रदर्शन के बावजूद कंपनी के आंकड़े उन अनुमानों से कम हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिजल्ट आने से पहले मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप ने अपनी टेलिकॉम ब्रांच रिलायंस जियो के नतीजों का एलान कर दिया . घोषित नतीजों के मुताबिक देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने तिमाही नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफे में 24 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. अप्रैल से जून 2022 के दौरान जियो ने 4335 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इसके मुकाबले अप्रैल से जून 2021 के दौरान जियो का शुद्ध मुनाफा 3501 करोड़ रुपये रहा था.
पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2022 की समान तिमाही में RIL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर 12,273 करोड़ रुपसे रहा था. वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13,233 करोड़ रुपये रहा था. वहीं बीती तिमाही यानी मार्च तिमाही की बात करें तो कंपनी को 16,203 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
- 20:05 (IST) 22 Jul 2022RIL Result Q1F23: स्टैंडअलोन प्रॉफिट 15,096 करोड़ रुपये
जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 15,096 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में यह 8,595 करोड़ रुपये रहा था.
- 20:04 (IST) 22 Jul 2022RIL Result Q1F23: स्टैंडअलोन परिचालन आय 15,096 करोड़ रुपये
जून 2022 में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन परिचालन आय (Standalone Revenue From Operations) 1.51 लाख करोड़ रुपये रही. जबकि अप्रैल-जून 2021 में यह 90,570 करोड़ रुपये रही थी.
- 20:02 (IST) 22 Jul 2022RIL Result Q1F23: स्टैंडअलोन प्रॉफिट 15,096 करोड़ रुपये
जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 15,096 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में यह
8,595 करोड़ रुपये रहा था.
- 20:01 (IST) 22 Jul 2022RIL Result Q1F23: स्टैंडअलोन प्रॉफिट 15,096 करोड़ रुपये
जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 15,096 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में यह 8,595 करोड़ रुपये रहा था.
- 20:00 (IST) 22 Jul 2022परिचालन आय 2.23 लाख करोड़ रुपये रही
जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंसॉलिडेटेड परिचालन आय यानी ऑपरेशन्स से होने वाली आय 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1.44 लाख करोड़ रुपये रही थी.
- 19:57 (IST) 22 Jul 2022बाजार की उम्मीदों से कम रहे नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के घोषित नतीजे अच्छे तो हैं, लेकिन उतने बढ़िया नहीं, जितना बाजार में अनुमान लगाया जा रहा था. रॉयटर्स के मुताबिक REFINITIV DATA के हिसाब से जून तिमाही में RIL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22,450 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जाहिर की जा रही थी.
- 19:56 (IST) 22 Jul 2022बाजार की उम्मीदों से कम रहे नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के घोषित नतीजे अच्छे तो हैं, लेकिन उतने बढ़िया नहीं, जितना बाजार में अनुमान लगाया जा रहा था. रॉयटर्स के मुताबिक REFINITIV DATA के हिसाब से जून तिमाही में RIL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22,450 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जाहिर की जा रही थी.
- 19:52 (IST) 22 Jul 2022Jio का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा
30 जून 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले मामूली रूप से बेहतर है. जून 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26 फीसदी रहा था. हालांकि मार्च 2022 में खत्म तिमाही के 27.5 फीसदी के ऑपरेटिंग मार्जिन के मुकाबले इसमें गिरावट देखने को मिली है.
- 19:52 (IST) 22 Jul 2022RIL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.3% बढ़ा
अप्रैल-जून 2022 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध लाभ 17,955 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 46.3% अधिक है. अप्रैल-जून 2021 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 12,273 करोड़ रुपये रहा था.
- 19:51 (IST) 22 Jul 2022RIL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.3% बढ़ा
अप्रैल-जून 2022 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध लाभ 17,955 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 46.3% अधिक है. अप्रैल-जून 2021 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 12,273 करोड़ रुपये रहा था.
- 18:22 (IST) 22 Jul 2022ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा
30 जून 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले मामूली रूप से बेहतर है. जून 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26 फीसदी रहा था. हालांकि मार्च 2022 में खत्म तिमाही के 27.5 फीसदी के ऑपरेटिंग मार्जिन के मुकाबले इसमें गिरावट देखने को मिली है.
- 18:20 (IST) 22 Jul 2022Jio का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा
30 जून 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले मामूली रूप से बेहतर है. जून 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26 फीसदी रहा था. हालांकि मार्च 2022 में खत्म तिमाही के 27.5 फीसदी के ऑपरेटिंग मार्जिन के मुकाबले इसमें गिरावट देखने को मिली है.
- 18:11 (IST) 22 Jul 2022Reliance Jio की रेवेन्यू में 21.5% की तेजी
अप्रैल-जून 2022 की तिमाही के दौरान रिलायंस जियो ने 21,873 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की है जो पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2021 के मुकाबले 21.5% ज्यादा है.
- 18:11 (IST) 22 Jul 2022Reliance Jio की रेवेन्यू में 21.5% की तेजी
अप्रैल-जून 2022 की तिमाही के दौरान रिलायंस जियो ने 21,873 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की है जो पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2021 के मुकाबले 21.5% ज्यादा है.
- 18:07 (IST) 22 Jul 2022Reliance Jio Q1FY23 : रिलायंस जियो ने कमाया 4335 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
रिलायंस जियो के नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफे में जून 2022 में खत्म तिमाही के दौरान 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अप्रैल से जून 2022 के दौरान जियो ने 4335 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इसके मुकाबले अप्रैल से जून 2021 के दौरान जियो का शुद्ध मुनाफा 3501 करोड़ रुपये रहा था.
- 14:40 (IST) 22 Jul 2022ब्रोकरेज हाउस Emkay Global
ब्रोकरेज हाउस Emkay Global का मानना है कि RIL की अर्निंग ग्रोथ मजबूत रह सकती है. O2C और अपस्ट्रीम बिजनेस में खासतौर से मजबूत रहने की उम्मीद है. रिटेल बिजनेस में जून तिमाही में भी रिकवरी की उम्मीद है. जबकि Jio का ARPU बढ़ने का अनुमान है. ओवरआल RIL का मुनाफा जून तिमाही में 108 फीसदी सालाना बढ़कर 25,504 करोड़ रहने का अनुमान है.
- 14:40 (IST) 22 Jul 2022ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक RIL का EBITDA मार्जिन सुधरकर 50.7 फीसदी रह सकता है. Jio का ARPU बेहतर होकर 173 रुपये हो सकता है. जियो को 4500 करोड़ मुनाफे का अनुमान है. पिछली तिमाही में APRU 168 रुपये था.
- 14:40 (IST) 22 Jul 2022ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल
ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल के अनुसार Jio का ARPU बेहतर होकर 174 रुपये हो सकता है. जून तिमाही में सब्सक्राइबर की संख्या 45 लाख बढ़ने का अनुमान है.
- 14:39 (IST) 22 Jul 2022ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस
ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस के अनुसार RIL का मुनाफा करीब 90 फीसदी बढ़कर 23,288 करोड़ रह सकता है. सेल्स में 61 फीसदी YoY ग्रोथ का अनुमान है और यह 2,25,590 करोउ़ रह सकता है. O2C EBITDA में मजबूमत ग्रोथ की उम्मीद है.
- 14:39 (IST) 22 Jul 2022मार्च 2022 तिमाही में कैसे थे नतीजे
वित्त वर्ष 2022 की मार्च यानी चौथी तिमाही में RIL का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये रहा था. Jio का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 4173 करोड़ रुपये रहा था. Jio का रेवेन्यू 20,901 करोड़ रुपये रहा था.
- 14:39 (IST) 22 Jul 2022FY22 की पहली तिमाही में कैसे थे नतीजे
वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में RIL का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 12,273 करोड़ रुपये रहा था. कोरोना महामारी की वजह से तब रिटेल कारोबार के ऑपरेशन और रेवेन्यू पर असर पड़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में जियो का मुनाफा 3651 करोड़ रुपये था, जबकि ARPU 138.4 रुपये.