scorecardresearch

RRVL: रिलायंस रिटेल में हिस्‍सेदारी बढ़ाएगी KKR, 8.36 लाख करोड़ के वैल्‍युएशन पर किया 2069 करोड़ का निवेश

RRVL News: रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, फैशन और फार्मा आदि के रिटेल सेक्‍टर में एक्टिव है. कंपनी के देश में 18,500 से अधिक स्टोर हैं.

RRVL News: रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, फैशन और फार्मा आदि के रिटेल सेक्‍टर में एक्टिव है. कंपनी के देश में 18,500 से अधिक स्टोर हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Reliance Industries

Reliance Retail: केकेआर ने अपने फॉलोऑन निवेश के तहत रिलायंस रिटेल में 0.25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. (file image)

Reliance Retail Deal With KKR: ऑयल-टू-टेलीकॉम ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में लीडिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) 2069.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. केकेआर 8.36 लाख करोड़ रुपये (100.87 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर 0.25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 2069.50 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. इस निवेश के साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स में केकेआर की हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो जाएगी. यह निवेश 8.36 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर किया गया है, जिससे रिलायंस रिटेल देश में इक्विटी वैल्यू के हिसाब से टॉप चार कंपनियों में शामिल हो गई है.

G-20 Portfolio: जी-20 को फोकस कर मजबूत करें पोर्टफोलियो, कई सेक्टर को होगा फायदा, ये 19 शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Advertisment

हाल ही में क्‍यूआईए ने भी किया था निवेश

बता दें कि केकेआर ने अपने फॉलोऑन निवेश के तहत रिलायंस रिटेल में 0.25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. 2020 में केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 5550 करोड़ रुपये निवेश किया था. पिछले हफ्ते क्यूआईए यानी कतर इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटीज की ओर से रिलायंस रिटेल में एक फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 8,278 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. यह निवेश 8.278 लाख करोड़ रुपये (100 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर हुआ था. इस तरह देखें तो एक हफ्ते में ही कंपनी का वैल्यूएशन 8000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है. इससे पहले रिलायंस रिटेल की ओर से 2020 में 47,265 करोड़ रुपये करीब 4.2 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर निवेशकों से जुटाए गए थे. इस दौरान कंपनी की ओर से 10.09 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की गई थी. ये रिटेल सेक्टर में किसी भी कंपनी की ओर से जुटाई गई सबसे बड़ी फंडिंग थी.

Asset Allocation: इक्विटी या गोल्ड या डेट: अभी किस एसेट क्लास में कितना लगाएं पैसा, रिस्क प्रोफाइल देखकर लें फैसला

रिलायंस रिटेल का कारोबार

रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, फैशन और फार्मा आदि के रिटेल सेक्‍टर में एक्टिव है. रिलायंस रिटेल अपनी सब्सिडियरी और सहयोगियों के माध्यम से भारत के सबसे बड़े, सबसे तेजी से बढ़ते रिटेल बिजनेस ऑपरेट करती है. कंपनी ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल में 18,500 से अधिक स्टोर और डिजिटल कमर्शियल प्लेटफॉर्म्स के इंटीग्रेटेड ओमनी-चैनल नेटवर्क के साथ 267 मिलियन ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है.

क्‍या कहना है ईशा अंबानी का

इस निवेश पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा मुकेश अंबानी ने कहा कि हम भारतीय रिटेल सेक्टर में ट्रांसफार्मेशन लाने की दिशा में अपनी यात्रा में केकेआर के साथ लगातार जुड़ाव और उनके ग्लोबल प्लेटफॉर्म, इंडस्ट्री नॉलेज और ऑपरेशनल एक्सपर्टीज से लाभ उठाने के लिए तैयार हैं. वहीं केकेआर के एशिया प्रशांत प्राइवेट इक्विटी हेड और इंडिया हेड गौरव त्रेहन ने कहा कि रिलायंस रिटेल भारत में एक कॉर्पोरेट लीडर और इनोवेटर है, और इसके डिफरेंटशिएटेड मॉडल में देश के रिटेल इंडस्ट्री को डिजिटल बनाने और बदलने की क्षमता है.

Stock Market Kkr Reliance Retail Reliance Industries