scorecardresearch

सबसे बड़ा IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज ला सकती है रिकॉर्ड 52,200 करोड़ का Jio आईपीओ, मुकेश अंबानी का क्या है प्लान

Biggest IPO in India : भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO आने वाला है. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी टेलिकॉम कंपनी जियो इंफोकॉम को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बना रही है.

Biggest IPO in India : भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO आने वाला है. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी टेलिकॉम कंपनी जियो इंफोकॉम को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बना रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RIL AGM, reliance industries, ril in focus, buy ril, Jio IPO, biggest ipo, mukesh ambani, reliance industries stock price, reliance retail business, RIL stock price, आरआईएल एजीएम

Jio IPO : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी टेलिकॉम कंपनी जियो इंफोकॉम के आईपीओ से 52,200 करोड़ रुपये जुटा सकती है. (Reuters)

Jio Infocomm IPO : भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO आने वाला है. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी टेलिकॉम कंपनी जियो इंफोकॉम को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी करीब 52,200 करोड़ (करीब $6 बिलियन) जुटा सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ने SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) से 5% हिस्सेदारी बेचने की अनुमति के लिए अनौपचारिक बातचीत शुरू कर दी है. अगर यह IPO आता है और मंजूरी मिलती है, तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. यह Hyundai Motor India के 28,000 करोड़ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगा.

अगले साल तक IPO आने का अनुमान

Advertisment

भारत के नियमों के अनुसार आमतौर पर कंपनियों को कम से कम 25% हिस्सेदारी जनता को ऑफर करनी होती है, लेकिन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का (Reliance Indusrties) कहना है कि भारतीय बाजार में इतनी बड़ी पेशकश को संभालने की पूरी क्षमता नहीं है.

अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो IPO अगले साल तक बाजार में आ सकता है. भले ही सिर्फ 5% हिस्सेदारी ही बेची जाए, फिर भी यह IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन सकता है.

ऊंचा वैल्यूएशन मिलने का इंतजार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबे समय से जियो (Reliance Jio) को शेयर बाजार में लिस्ट करने की योजना बना रही है. इस महीने की शुरुआत में रायटर्स ने रिपोर्ट किया था कि यह IPO साल 2025 में नहीं आएगा, क्योंकि रिलायंस अभी इंतजार कर रही है कि Jio की कमाई और बढ़े, ग्राहकों की संख्या बढ़े, और उसका डिजिटल बिजनेस और मजबूत हो. ताकि कंपनी को एक ऊंचा वैल्यूएशन मिल सके. फिलहाल एनालिस्ट्स Jio की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा मान रहे हैं.

AGM पर बाजार की नजरें

इस समय सभी की निगाहें रिलायंस की सालाना आम बैठक (AGM) पर हैं, जो अगस्त में होने की संभावना है. इसी में Jio की लिस्टिंग को लेकर आगे का प्लान बताया जा सकता है. Citi की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि AGM में बाजार की नजर खासतौर पर Jio के IPO को लेकर किसी भी अपडेट पर होगी. खासकर तब जब इसकी देरी की बातें हो रही हैं और लिस्टिंग नियमों में लचीलापन लाने की चर्चाएं भी चल रही हैं.

Jio के चलते टेलीकॉम मार्केट में बड़ा बदलाव 

Jio Infocomm ने साल 2016 में बहुत सस्ते डेटा प्लान्स के साथ भारत के टेलीकॉम मार्केट में बड़ा बदलाव लाया था. आज Jio के पास लगभग 500 मिलियन (50 करोड़) ग्राहक हैं, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े यूजर बेस वाली कंपनियों में से एक बन गई है.

अब जो IPO आने की योजना है, वो 2020 में जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करने वाले बड़े विदेशी निवेशकों, जैसे मेटा (फेसबुक की कंपनी) और गूगल (अल्फाबेट) को एगिज्ट देने का मौका हो सकता है. इन कंपनियों ने मिलकर उस समय Jio में $20 बिलियन (लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये) का निवेश किया था, जब इसकी वैल्यू करीब 58 बिलियन डॉलर थी.

हालांकि, सिर्फ 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना से कुछ पुराने निवेशक खुश नहीं हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, छोटे ऑफर साइज को लेकर कुछ निवेशकों में नाराजगी भी देखी गई है, क्योंकि वे एक बड़े स्तर पर एग्जिट की उम्मीद कर रहे थे.

Ipo Mukesh Ambani Reliance Indusrties Reliance Jio