/financial-express-hindi/media/media_files/g5tNs6uizjUblvAhDFDc.jpg)
RIL Q1FY26 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Indian Express)
Reliance Industries Q1FY26 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कन्सॉलिडेटेड प्रॉफिट 26,994 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 15,138 करोड़ रुपये के प्रॉफिट की तुलना में 78.32 प्रतिशत अधिक है. जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू (Revenue from operations) 248,660 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) के 236,217 करोड़ रुपये की तुलना में 5.27 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है.
ऑयल एंड गैस सेगमेंट में कंपनी का EBITDA 4,996 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही (Q1FY25) में यह 5,210 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में, यानी जनवरी-मार्च 2025 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉलिडेटेड प्रॉफिट 19,407 करोड़ रुपये रहा था, जो वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही के 18,951 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 2.41 प्रतिशत अधिक था.
पहली तिमाही में कैपेक्स 29,875 करोड़ रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंस कॉस्ट में सालाना आधार पर 18.9% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 7,036 करोड़ रुपये (820 मिलियन डॉलर) हो गई, जिसका मुख्य कारण 5G स्पेक्ट्रम एसेट्स का ऑपरेशनलाइजेशन था. 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडीचर (Capex) 29,875 करोड़ रुपये (3.5 बिलियन डॉलर) रहा.
रिलायंस जियो का प्रदर्शन
पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स के ग्राहकों की संख्या लगभग 49.8 करोड़ रही, जिसमें 99 लाख की नेट बढ़ोतरी हुई. रिलायंस जियो ने 20 करोड़ 5G ग्राहकों और 2 करोड़ होम ब्रॉडबैंड कनेक्शनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही जियो-एयरफाइबर अब दुनिया भर में सबसे बड़ी FWA सर्विस बन गई है. पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन में 210 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार हुआ है. जियो-हॉटस्टार ने अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल डिलीवर किया, जिसमें 65.2 करोड़ से ज़्यादा डिजिटल दर्शक और 5.52 करोड़ की पीक व्यूअरशिप ( peak concurrency) थी.
जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 7,110 करोड़ रुपये
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने पहली तिमाही में 41,054 करोड़ रुपये की रेवेन्यू दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 18.8 प्रतिशत अधिक है. इस बिजनेस वर्टिकल ने पहली तिमाही में 7,110 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 24.8 प्रतिशत अधिक है. पहली तिमाही में JPL का EBITDA 18,135 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 23.9 फीसदी अधिक है.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "जियो के 5G कनेक्शन बेस 20 करोड़ और होम सब्सक्राइबर बेस ने 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जियो भारत में डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए किफायती कीमतों पर जियोगेम्स क्लाउड और जियोपीसी बंडल लॉन्च करके अपने यूजर्स के लिए नेक्सट जेनरेशन सर्विसेज लाना जारी रखे हुए है. जियो ने शानदार टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना जारी रखा है और 5G व फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अपनी लीडिंग पोजिशन का विस्तार कर रहा है. कंपनी देश में AI को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी."
रिलायंस रिटेल का मुनाफा 28.3% बढ़ा
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट (PAT) सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत बढ़ा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 3271 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2549 करोड़ रुपये था.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने पहली तिमाही में 84,171 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 11.3 प्रतिशत अधिक है. कंपनी का EBITDA इस अवधि में 6,381 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान उसने देश भर में 388 नए स्टोर खोले.
आरआईएल ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "रिलायंस रिटेल कारोबार ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. "सभी सेगमेंट ने अच्छा कारोबार किया, जिसमें किराना और फैशन का प्रदर्शन सबसे आगे रहा. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों पर मानसून के जल्दी आने का असर पड़ा था, लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है."
पहली तिमाही के नतीजों की खास बातें
– जियो ने 20 करोड़ 5G ग्राहकों और 2 करोड़ घरेलू कनेक्शनों का आंकड़ा पार किया
– जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA सालाना आधार पर (YoY) 24% बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 210 बेसिस प्वाइंट बढ़ा
– रिलायंस रिटेल का EBITDA सालाना आधार पर 13% बढ़कर 6,381 करोड़ रुपये हुआ. यह इंडस्ट्री का सबसे ज़्यादा EBITDA मार्जिन है.
– जियोमार्ट के क्विक हाइपर-लोकल डेली ऑर्डर में सालाना आधार पर 175% और तिमाही आधार पर 68% की बढ़त दर्ज की गई.
– जियो-बीपी ट्रांसपोर्टेशन की बिक्री में 35% की तेज़ वृद्धि हुई, जिससे O2C EBITDA ग्रोथ को सपोर्ट मिला.
– जियोहॉटस्टार ने अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल डिलीवर किया, जिसमें औसत मंथली एक्टिव यूजर (MAU) 46 करोड़ से ज़्यादा रहे.
(यह खबर अपडेट की जा रही है)