/financial-express-hindi/media/post_banners/Y1BXcgzlBfr0ZUcRryvY.jpg)
सेंसेक्स में बढ़ सकता है रिलायंस का वेटेज.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) के बेंचमार्क इंडेक्स S&P बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex) में रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) का वेटेज 0.68 फीसदी बढ़ सकता है. इस महीने के आखिर तक इसमें यह इजाफा हो सकता है. Edelweiss Alternative Research के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के वेटेज में बढ़ोतरी होगी लेकिन इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank), आईसीआईसीआई ( ICICI Bank) , एचडीएफसी (HDFC) और टीसीएस ( TCS) के वेटेज में गिरावट आ सकती है.
रिलायंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर फौरी असर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के वेटेज में परिवर्तन से इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर फौरी तौर पर असर पड़ेगा. पिछले साल देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया था. राइट इश्यू के तहत जारी किए गए शेयर पूरी तरह पेड-अप इक्विटी शेयर में तब्दील हो चुके हैं. Edelweiss Alternative के मुताबिक S&P Global ने बताया है कि 29 दिसंबर को सेंसेक्स में शामिल कंपनियां एडजस्टमेंट करेंगीं. इसकी वजह से रिलायंस में कम से कम 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनफ्लो होगा.इससे सेंसेक्स में इसका वेटेज 11.8 फीसदी से बढ़ कर 12.5 फीसदी हो सकता है. इस परिवर्तन से निफ्टी की री-बैलेसिंग को भी समर्थन मिल सकता है. वहां भी कंपनियों के वेटेज में परिवर्तन संभव है.
इन कंपनियों का वेटेज घट सकता है
एक ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का वेटेज बढ़ सकता है वहीं इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank), आईसीआईसीआई ( ICICI Bank) , एचडीएफसी (HDFC) और टीसीएस ( TCS) की वेटेज में गिरावट आ सकती है. इन्फोसिस का वेटेज 10.5 से घट कर 10.4 फीसदी पर आ सकती है वहीं टीसीएस का वेटेज 5.9 फीसदी से घट कर 5.8 फीसदी पर पहुंच सकता है. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के वेटेज में भी गिरावट आ सकती है. वहीं एचडीएफसी का वेटेज घट कर 7.3 फीसदी तक पहुंच सकता है.