/financial-express-hindi/media/post_banners/fEv7fwbHvYrVv71UyBqy.jpg)
RIL Q2FY24 Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तिमाही नतीजे जारी होने के पहले करीब 2 फीसदी तेजी रही है. (reuters)
Reliance Industries/Jio Q2 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में आरआईएल को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-लाइफ स्टाइल सेग्मेंट के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में ग्रोथ के चलते भी कमाई बढ़ी है. कंपनी की परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही.
ओ2सी सेग्मेंट में रेवेन्यू में गिरावट
समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस के तेल से रसायन (ओ2सी) सेग्मेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.3 फीसदी गिरकर 1,47,988 करोड़ रुपये रहा. यह गिरावट मुख्य रूप से कच्चे तेल की कीमतों में 14 फीसदी की कमी के चलते हुई. इस दौरान रिलायंस के तेल एवं गैस सेग्मेंट का रेवेन्यू 71.8 फीसदी बढ़कर 6,620 करोड़ रुपये रहा है. तेल एवं गैस खंड का एबिटडा सालाना आधार पर 50.3 फीसदी बढ़कर 4,766 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों के बाद कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी के हर बिजनेस सेग्मेंट के अच्छे प्रदर्शन के चलते रिलायंस ने एक बार फिर शानदार ग्रोथ हासिल की है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस बार जियो अपनी दो क्रांतिकारी पेशकश- जियो एयर फाइबर और जियो भारत फोन के दम पर डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की राह पर आगे बढ़ रहा है. आधुनिकतम 5जी नेटवर्क की टेक्नॉलोजी से लैस जियो एयर फाइबर हाई-स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी को देश के करोड़ों घरों तक पहुंचा रहा है.
जियो को 5058 करोड़ का मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम डिवीजन, जियो इन्फोकॉम (Jio) ने 27 अक्टूबर को सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए 5,058 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया है, जो साल दर साल 12.10 फीसदी की ग्रोथ है. पिछली तिमाही की तुलना में यह 4 फीसदी ज्यादा है. परिचालन से जियो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.89 फीसदी बढ़कर 24,750 करोड़ रुपये हो गया है. यह पिछली तिमाही के 24,042 करोड़ रुपये से 2.94 फीसदी ज्यादा है. Q1 में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 12.1 फीसदी बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये रहा था. जियो का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26.2 फीसदी पर बरकरार रहा. जियो की कुल आय बढ़कर 24,127 करोड़ रुपये रही. कंपनी की कुल आय YoY 22,633 करोड़ से बढ़कर 24,856 करोड़ रुपये हो गई. कुल एक्सपेंस 16,571 करोड़ से बढ़कर 18,063 करोड़ हो गया. जबकि एसेट्स 4,45,772 करोड़ से बढ़कर 4,82,138 करोड़ रहा.
रिलायंस रिटेल का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21.04 फीसदी बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की परिचालन आय सितंबर, 2023 तिमाही में 19.48 फीसदी बढ़कर 68,937 करोड़ रुपये रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,305 करोड़ रुपये कमाया था और उसकी परिचालन आय 57,694 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.83 फीसदी बढ़कर 77,148 करोड़ रुपये रही. सितंबर, 2023 तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 471 नए रिटेल स्टोर खोले. इसके साथ ही इसकी कुल स्टोर की संख्या 18,650 हो गई है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने रिलायंस रिटेल में अपना विश्वास बनाए रखा और कंपनी में इस तिमाही में 15,314 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. रिलायंस रिटेल ने 25 अक्टूबर 2023 को कुल 5,150 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का हस्तांतरण वेयरहाउस इनविट को किया.