scorecardresearch

RIL Q1FY23: मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्‍ट्रीज की कैसी रहेगी कमाई? Jio और रिटेल बिजनेस मजबूत होने का अनुमान

RIL मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि RIL के लिए तिमाही बेहतर रहेगी.

RIL मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि RIL के लिए तिमाही बेहतर रहेगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RIL Q1FY23: मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्‍ट्रीज की कैसी रहेगी कमाई? Jio और रिटेल बिजनेस मजबूत होने का अनुमान

Reliance Industries Q2FY23: RIL आज यानी 21 अक्‍टूबर को अपने तिमाही नतीजों का एलान करने जा रही है.

RIL Q2FY23 results 2022 Updates: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries (RIL) आज यानी 21 अक्‍टूबर को अपने तिमाही नतीजों का एलान करने जा रही है. एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि मुकेश अंबानी की RIL सितंबर तिमाही में भी बेहतर अर्निंग ग्रोथ दिखा सकती है. कंपनी का ओवरआल मुनाफा डबल डिजिट (10%-35%) में रहने का अनुमान है. जबकि कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ने का अनुमान है. अलग अलग रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस के रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस में भी मजबूती दिखेगी. Reliance Jio के ARPU में ग्रोथ दिखेगी. O2C बिजनेस में कुछ सुस्‍ती दिख सकती है. विंडफाल टैक्‍स का हल्‍का असर दिखेगा.

विंडफाल टैक्‍स का कुछ असर

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि सितंबर तिमाही में विंडफाल टैक्‍स का हल्‍का असर देखने को मिल सकता है. रिफाइनिंग अर्निंग पर कुछ दबाव रह सकता है. विंडफाल टैक्‍स के चलते अपस्‍ट्रीम कंपनियों को नुकसान हो सकता है.

EBITDA पर मामूली दबाव संभव

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार RILके नेट रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर 44 फीसदी उछाल देखने को मिल सकता है और इसके 2,41,004.4 करोड़ रहने का अनुमान है. जबकि EBITDA में 30 फीसदी और मुनाफे में सालाना आधार पर 28 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि एक्‍सपोर्ट टैक्‍स के चलते EBITDA में मामूली गिरावट संभव है.

रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस में ग्रोथ रहेगी

एक्‍सपर्ट का मानना है कि रिलायंस रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस बेहतर रहने का अनुमान है. IIFL सिक्‍योरिटीज के अनुसार रिटेल सेग्‍मेंट में सालाना आधार पर सेल्‍स में 36 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है.

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल का मानना है कि Jio को टैरिफ हाइक का फायदा मिलेगा और कंपनी के ARPU में सुधार देखने को मिलेगा. कोटक इंस्‍टीट्यूशनल के अनुसार Jio के EBITDA में तिमाही आधार पर हाई सिंगल डिजिट में उछाल देखने को मिल सकता है. जबकि सब्‍सक्राइबर बेस बढ़ने का भी फायदा मिलेगा. ओवरआल एक्‍सपर्ट ARPU में 2 फीादीके करीब ग्रोथ देख रहे हैं.

FY23 जून तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे

FY23 के जून तिमाही के दौरान RILके नेट प्रॉफिट में 46.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला ओर यह 17,955 करोड़ रहा था. हालांकि नतीजों के पहले मुनाफा 100 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान था. जून तिमाही में कंपनी का ऑपेशन से आने वाला कंसो रेवेन्‍यू 2.23 लाख करोड़ रुपये रहा. Reliance Jio के रेवेन्यू में 21.5 फीसदी उछाल रहर और यह 21,873 करोड़ रुपये था. जबकि Jio को 4335 करोड़ का मुनाफा हुआ. Jio का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा था.

Reliance Jio Reliance Industries Ril Mukesh Ambani