/financial-express-hindi/media/post_banners/hLALkgyhAR1H9ugrESlp.jpg)
रिटेल कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) का अगला ग्रोथ इंजन साबित हो सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कहा है कि अगले साल दस साल में ग्रुप के रिटेल कारोबार की कमाई (EBITDA) दस गुना तक बढ़ सकती है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि मैक्रो हालात में गिरावट के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पूरा फोकस अपनी डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किया है. रिलायंस आने वाले दिनों में रिटेल समेत अपने प्रोडक्ट के लिए मुहैया कराने के लिए तैयार हो रहे चैनल (omnichannel) को और मजबूत करेगा और बाजार की एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रहेगा.
रिटेल इंडस्ट्री में रिलायंस की हिस्सेदारी 41.5 फीसदी
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि वित्त वर्ष 2030 तक ग्रॉसरी में संगठित रिटेल की हिस्सेदारी बढ़ कर मौजूदा स्तर का छह गुना तक हो जाएगी. इसमें 15 फीसदी हिस्सेदरी रिलायंस इंडस्ट्रीज की होगी. संगठित रिटेल स्पेस में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मौजूदा हिस्सेदारी 41.5 फीसदी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक साल में 7 फीसदी तक बढ़ सकते हैं
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रिलायंस अपने Omnichannel अप्रोच से अगले चार-पांच साल में ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट की 50 फीसदी हिस्सेदारी कर लेगी. गोल्डमैन सैक्स निफ्टी-50 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सात महीने से अंडरपरफॉर्म कर रहा है. पिछले साल सितंबर से यह शेयर 39 फीसदी नीचे है. तेजी के दौर में यह शेयर 40 फीसदी तक बढ़ सकता है, जबकि गिरावट के दौर में यह 14 फीसदी नीचे जा सकता है. गोल्डमैन सैक्स ने 2425 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे 'BUY'की रेटिंग दी है. अगले एक साल में यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से 7.7 फीसदी बढ़ सकता है. रिटेल कारोबार प्राइवेट लेवल के साथ बढ़ सकता है. हाल के दिनों में रिलायंस रिटेल ने लगातार कई अधिग्रहणों की बदौलत अपना विस्तार करने की कोशिश की है. विदेशी निवेशकों के निवेश की बदौलत रिलायंस रिटेल बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना बना रही है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us