scorecardresearch

RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्‍ट

Reliance Industries: ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि साल 2023 में RIL का शेयर 3050 रुपये का लेवल टच कर सकता है. रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस से बूस्‍ट मिलेगा.

Reliance Industries: ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि साल 2023 में RIL का शेयर 3050 रुपये का लेवल टच कर सकता है. रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस से बूस्‍ट मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्‍ट

RIL के लिए रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो ग्रोथ डाइवर बन सकते हैं.

Reliance Industries (RIL) Share Price: आज के कारोबार में रिलायंस इडस्‍ट्रीज के शेयरों में कुछ कमजोरी देखने को मिल रही है. RIL का शेयर आज टूटकर 2520 रुपये पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 2578 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की रिटेल आर्म ने अपने कारोबार को बूस्‍ट देने के लिए Metro India का 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि यह डील रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के लिए बेहतर साबित होने वाली है. रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस से ओवरआल रेवेन्‍यू और मुनाफै को सपोर्ट मिलेगा. Reliance Retail और Reliance Jio ओवरआल ग्रुप के लिए ग्रोथ डाइवर बन सकते हैं.

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज: 3050 रु टारगेट

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने RIL के शेयर में Buy रेटिंग दी है और टारगेट 3050 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 2577 रुपये के लिहरज से इसमें 18 फीसदी रिटर्न 1 साल के अंदर मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों RIL के लिए ग्रोथ ड्राइवर हैं. रिलायंस रिटेल अपने सेक्‍टर में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही कंपनी है. FY18-22 में इसके रेवेन्‍यू में 30 फीसदी CAGR ग्रोथ रही. FY22 में सेल्‍स करीब 2 लाख करोड़ रही है. कंपनी ने रिटेल कारोबार को बूस्‍ट देने के लिए Metro India का अधिग्रहण 2850 करोड़ में किया है. ग्रुप का फोकस रिटेल बिजनेस पर लगातार बढ़ रहा है.

Advertisment

वहीं 5G के लॉन्‍च से टेलिकॉम आर्म RelianceJioको बूस्‍ट मिलेगा. 5G की पहुंच धीरे धीरे बढ़ रही है. हमारा अनुमान है कि कंपनी का ARPU और EBITDA FY22-25E तक 12% और 22% रहेगा. वहीं सिंगापुर GRMs में भी सुधार हो रहा है.

Landmark Cars के IPO में पैसा लगाने वाले रह गए खाली हाथ, कमजोर लिस्टिंग, हर शेयर पर 47 रुपये का नुकसान

मोतीलाल ओसवाल: 2875 रु टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी RIL में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 2875 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि METRO Cash & Carry India का अधिग्रहण एक अच्‍छी डील होगी और इससे रिटेल बिजनेस को बूस्‍ट मिलेगा.

ब्रोकरेज का कहना है कि Metro Cash and Carry से ओवरआल रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के रेवेन्‍यू में मजबूती आएगी. यह EV/EBITDA के 40 मल्‍टीपल पर 16750 करोड़ का एंटरपा्रइज वैल्‍यू और ऐड कर सकता है.

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्‍टॉक तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, 2910 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है वजह

Metro India का अधिग्रहण

RIL के रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) का कुल 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. भारत के विशाल रिटेल सेक्टर में अपनी प्रेजेंस मजबूत करने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये अधिग्रहण किया है. माना जा रहा है कि इस अधिग्रहण के जरिए रिलायंस रिटेल को बड़ा फायदा मिलेगा. कंपनी को बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक अच्‍छा खासा नेटवर्क मिलेगा, जिससे रिलायंस रिटेल की बाजार में प्रेजेंस मजबूत होगी.

Metro India के बारे में

Metro India ने भारत में 2003 में अपना बिजनेस ऑपरेशंस शुरू किया था. यह पहली कंपनी थी जो देश में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉर्मेट लेकर आई थी. कंपनी के देश में 31 बड़े स्टोर हैं और देश के 21 शहरों में 3500 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस मल्टी-चैनल बी2बी कैश एंड कैरी थोक कंपनी की पहुंच देश में 30 लाख ग्राहकों तक है. इसमें से 10 लाख ग्राहक ऐसे हैं जो इसके डेली कस्‍टमर हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Reliance Jio Ril Mukesh Ambani Reliance Retail Reliance Industries