scorecardresearch

Reliance Industries Outlook: फ्यूचर रिटेल के टेकओवर से रिलायंस इंडस्ट्रीज में उतार-चढ़ाव, चार्ट पर क्या हैं संकेत, शेयर खरीदें या बेच दें?

फ्यूचर रिटेल के टेकओवर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. ऐसे में आम निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

फ्यूचर रिटेल के टेकओवर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. ऐसे में आम निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance Industries share price falls on takeover of Future Retail stores; what do charts say? should you buy, sell, hold?

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर की कीमत सोमवार को 1.5 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,245 रुपये पर आ गई.

RIL Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर की कीमतों में सोमवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली. दिन का कारोबार खत्म होने के समय कंपनी के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,355 पर बंद हुए, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान इसका भाव गिरकर 2,243 तक चला गया था. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के करीब 200 स्टोर्स को अपने हाथों में ले लिया है, जिसके बाद से कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, फ्यूचर रिटेल के शेयर की कीमत BSE पर 6.3 प्रतिशत बढ़कर 48.70 रुपये हो गई है. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आने वाले दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर का आउटलुक क्या रहने वाला है? एक आम निवेशक को मौजूदा स्थिति में क्या करना चाहिए?

Stocks To Buy: 1 महीने में 15%–20% मिलेगा रिटर्न! चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं Avenue Supermarts, Birla Cable, Maruti जैसे स्टॉक

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के CMT, MSTA, कंसल्टिंग टेक्निकल एनालिस्ट और फाउंडर मिलन वैष्णव का कहना है कि निवेशकों को मीडियम टर्म के लिए इस स्टॉक को खरीदना चाहिए. ट्रेडेड वॉल्यूम के लिहाज से सोमवार को BSE पर RIL के 1.19 लाख शेयर एक्सचेंज हुए, जबकि NSE पर 17.96 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है.

CapitalVia Global Research की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लिखिता चेपा का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही अपने सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेड कर रही है और इसकी कीमत पर टेकओवर का असर कम है. फ्यूचर ग्रुप अपनी लोन सर्विस में डिफॉल्टर है और कंपनी के खाते को बैंकों द्वारा एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया है. उनका मानना है कि फ्यूचर ग्रुप का घाटा स्टोर लेवल पर भी लगातार बढ़ रहा है, जो कंपनी के लिए चिंता की बात है. इसका निकट भविष्य में रिलायंस के मुनाफे और मार्जिन पर नेगेटिव प्रभाव पड़ेगा.”

अगस्त 2020 में किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल ने अपने रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स आर्म्स को 24,713 करोड़ रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा था, जिसमें Big Bazaar, Koryo, Foodhall और Easyday बिजनेस शामिल थे. टेक्निकल एलालिस्ट्स का सुझाव है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में गिरावट के बावजूद निवेशकों को आने वाली तिमाहियों में तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि इसमें मजबूत टेलिकॉम और रिटेल परफॉर्मेंस की उम्मीद है. Tips2Trades के को-फाउंडर और ट्रेनर एआर रामचंद्रन ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया कि तकनीकी रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2240 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 2400 का स्तर बड़े रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है.

माधबी पुरी बुच बनीं SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन, 3 साल के लिए हुई है नियुक्ति

फ्यूचल रिटेल के सामने वित्तीय संकट

फ्यूचर रिटेल के 1700 से अधिक आउटलेट हैं, जिनमें बिग बाजार जैसी लोकप्रिय चेन भी शामिल है. फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में माना है कि FRL एक गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही है. कंपनी अपने लोन सर्विसिंग में डिफॉल्टर है. कंपनी के खाते को बैंकों द्वारा एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया है. फ्यूचर रिटेल ने माना है कि उसे वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल हो रही है.

(Article: Surbhi Jain)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट, ब्रोकरेज फर्म या फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Reliance Industries Ril Future Retail