/financial-express-hindi/media/post_banners/6EfhyZdvlytGKZDuw0RO.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर की कीमत सोमवार को 2 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 2,386.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर की कीमत सोमवार को 2 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 2,386.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म CLSA द्वारा रेटिंग और टारगेट प्राइस अपग्रेड करने के बाद देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल रिसर्च फर्म ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को Buy की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 2,850 रुपये से बढ़ाकर 2,955 रुपये कर दिया है.
रेटिंग एजेंसी ने अपने नोट में कहा, “तेज गिरावट के बाद, कंपनी अब हमारे कंजर्वेटिव वैल्यू के 15 प्रतिशत के भीतर है. यह एक अच्छा एंट्री प्वाइंट है.” पिछले एक महीने में RIL का शेयर आधे फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में यह 25.73 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. आगे चलकर शेयर में करीब 27 फीसदी की तेजी आ सकती है. रिपोर्ट लिखे जाने के समय, BSE में रिलायंस इंडस्ट्रीज 63.10 रुपये या 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 2,398.95 रुपये पर कारोबार कर रही है.
Budget 2022: बजट के पहले बाजार में बहार, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़, 1 फरवरी को कैसी रहेगी चाल
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा
सीएलएसए ने अपने नोट में कहा, “हमारा मानना है कि रिलायंस एक अच्छे एंट्री प्वाइंट पर है. पिछले 18 महीनों में, रिलायंस जियो में बड़ी टैरिफ हाइक हुई है, इंडस्ट्री कंसोलिडेशन, ब्रॉडबैंड में प्रोग्रेस और कंपनी के टेक्नोलॉजी प्रयासों में सकारात्मक मोमेंट हुआ है.” फर्म ने आगे कहा, “2020 के मध्य में हिस्सेदारी बिक्री के बाद से, रिटेल में एक प्रमुख O2O प्लेयर के रूप में इंप्रुवमेंट हुआ है. इनमें सेलिंग एरिया में 40m वर्ग फुट तक 35% की बढ़ोतरी, Jio Mart ग्रॉसरी के तहत मर्चेंट पार्टनरशिप में 20 गुना विस्तार, Jio मार्ट से ऑर्डर की संख्या और फ्रीक्वेंसी का दोगुना होना, ऑनलाइन प्रोडक्ट ऐसोर्टमेंट में 3 गुना बढ़ोतरी और Jio मार्ट डिजिटल में मर्चेंट पार्टनरशिप की शुरुआत शामिल है.” फर्म ने आगे कहा, “मल्टीपल्स में भारी रीरेटिंग से, पिछले 18 महीनों में लिस्टेड रिटेल प्लेयर्स का EV लगभग दोगुना हो गया है.”
शानदार थे दिसंबर तिमाही के नतीजे
CLSA ने 27% की तेजी के साथ RIL को Buy की रेटिंग दी है. CLSA के अनुसार, आगे जाकर, Jio और Retail का IPO अगले दो सालों में बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने 21 जनवरी को मजबूत तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी की तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 41.5% का उछाल आया. इसके साथ ही कंपनी ने इस तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 52% बढ़कर 1.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने कहा कि रिफाइनिंग, दूरसंचार, रिटेल और E&P (एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन) व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन के चलते कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे.
(Article: Harshita Tyagi)