/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/eNh4IER3jNvt4PJZEF6J.jpg)
RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है.
Reliance Industries Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर बढ़त के साथ 2605 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 2585 रुपये पर बंद हुआ था. असल में RIL के रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) का कुल 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. भारत के विशाल रिटेल सेक्टर में अपनी प्रेजेंस मजबूत करने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये अधिग्रहण पूरा किया है.
रिलायंस रिटेल को होगा फायदा
माना जा रहा है कि इस अधिग्रहण के जरिए रिलायंस रिटेल को बड़ा फायदा मिलेगा. कंपनी को बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक अच्छा खासा नेटवर्क मिलेगा, जिससे रिलायंस रिटेल की बाजार में प्रेजेंस मजबूत होगी. कंपनी को रजिस्टर्ड किराना और ग्राहकों का एक बड़ा बेस, साथ में मजबूत सप्लायर नेटवर्क भी मिलेगा.
RIL: इस साल 8 फीसदी चढ़ा शेयर
RIL के शेयर में इस साल अबतक करीब 8 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान शेयर 2404 रुपये से 2600 रुपये के भाव पर पहुंच गया. वहीं 1 साल में यह 9.5 फीसदी मजबूत हुआ है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 2856 रुपये है, जबकि एक साल का लो 2180 रुपये है. 5 साल में शेयर निवेशकों को करीब 185 फीसदी रिटर्न दिया है.
Metro India का क्या है कारोबार
Metro India ने भारत में 2003 में अपना बिजनेस ऑपरेशंस शुरू किया था. यह पहली कंपनी थी जो देश में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉर्मेट लेकर आई थी. कंपनी के देश में 31 बड़े स्टोर हैं और देश के 21 शहरों में 3500 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस मल्टी-चैनल बी2बी कैश एंड कैरी थोक कंपनी की पहुंच देश में 30 लाख ग्राहकों तक है. इसमें से 10 लाख ग्राहक ऐसे हैं जो इसके डेली कस्टमर हैं. कंपनी देश के किराना दुकानदारों और छोटे कारोबारियों के लिए ये वनस्टॉप तैयारी मुहैया कराती थी.
क्या कहना है RRVL का
RRVL की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में एक लीडिंग प्लेयर है. इसने एक मजबूत मल्टी-चैनल प्लेटफॉर्म बनाया है. भारतीय व्यापारी और किराना ईको सिस्टम की हमारी समझ और मेट्रो इंडिया की नए स्टोर्स मिलकर छोटे व्यवसायों के लिए वरदान साबित होंगे. मेट्रो एजी के सीईओ डॉ. स्टीफेन ग्रेबेल ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रुप में हमें एक अच्छा पार्टनर मिला है. मेट्रो इंडिया का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज सक्षम है. इससे हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को फायदा होगा.