/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/aZBa3i3StNpLyEnFQbyg.jpg)
RIL के शेयरों में 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग के बाद आज मजबूती देखने को मिली है.
Reliance Industries Stock Price: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 45वहं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद आज मजबूती देखने को मिली है. आज RIL का शेयर 1 फीसदी मजबूती के साथ 2629 रुपये के भाव पर पहुंच गया. सोमवार को यह 2598 रुपये पर बंद हुआ था. AGM के एलानों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और भाव 3000 रुपये के पार जाने का अनुमान जता रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एफएमसीजी बिजनेस में एंट्री, टेलिकॉम पर 5जी और पेट्रोकेमिकल्स पर कैपेक्स का एलान कंपनी के पॉजिटिव हैं.
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने RIL में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2880 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22-24 में कंपनी का रेवेन्यू /EBITDA 13%/15% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. अगले 2 से 3 साल में रिटेल, टेलिकॉम और न्यू एनर्जी आगे ग्रोथ के इंजन साबित होंगे.
Tamilnad Mercantile Bank ने IPO के लिए 500-525 रु तय किया प्राइस बैंड, 5 सितंबर से निवेश का मौका
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने RIL पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 3065 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि AGM से यह संकेत मिला है कि अब अर्निंग पर फोकस है. कंपनी न्यू एनर्जी और 5जी पर फोकस शिफ्ट कर रही है.
ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी शेयनिवेश की सलाह दी है और टारगेट 2810 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का ओवरआल कैपेक्स हाई है. कंपनी कमाई पर फोकस कर रही है. कंपनी गूगल के साथ एफोर्डेबल 5जी मोबाइल फोन बनाने पर काम कर रही है. टेलिकॉम बिजनेस में 5जी का फायदा होगा.
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3180 रुपये रखा है. ब्रोकरोज हाउस का कहना है कि अगले 2 महीने में 5जी सर्विसेज की शुरूआत हो जाएगी. पेट्रोकेमिकल्स के लिए 900 करोड़ डॉलर कैपेक्स का प्लान है. वहीं रिलायंस रिअेल अपना एफएमसीजी कारोबार लॉन्च करने की तैयारी में है.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी शेयर पर भरोसा जताया है और निवेश की सलाह देते हुए 2980 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सक्सेशन प्लान ब्लूप्रिंट के हिसाब से है. कंपनी ने एफएमसीजी बिजनेस में एंट्री का प्लान भी बताया है. न्यू एनर्जी बिजनेस पर फोकस करने का फायदा कंपनी को होगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)