scorecardresearch

RIL Stock: रिलायंस 7% बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर, मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ के पार, निवेशकों ने कमाए 1.25 लाख करोड़

RIL Market Cap: 25 जनवरी को RIL का शेयर 2710 रुपये पर बंद हुआ था. 25 जनवरी को बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 18,33,469 करोड़ रुपये था. जबकि आज दोपहर 2:50 बजे यह 19,57,279 करोड़ दिख रहा था.

RIL Market Cap: 25 जनवरी को RIL का शेयर 2710 रुपये पर बंद हुआ था. 25 जनवरी को बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 18,33,469 करोड़ रुपये था. जबकि आज दोपहर 2:50 बजे यह 19,57,279 करोड़ दिख रहा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Should you Buy Reliance Industries Stock

Reliance Industries: आज RIL में 7 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और यह 2904 रुपये के भाव पर पहुंच गया. (Reuters)

RIL Stock Price: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) आज 29 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आज RIL में 7 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और यह 2904 रुपये के भाव (RIL Share Price) पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 2710 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैप 19.58 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया. यह मार्केट कैप के लिहाज से देश की नंबर 1 कंपनी है.

निवेशकों की दौलत 1.25 लाख करोड़ बढ़ी

25 जनवरी को RIL का शेयर 2710 रुपये पर बंद हुआ था. 25 जनवरी को बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 18,33,469 करोड़ रुपये था. जबकि आज दोपहर 2:50 बजे यह 19,57,279 करोड़ दिख रहा था. यानी आज कुछ घंटों में इस शेयर में निवेशकों ने करीब 1.25 लाख करोड़ कमा लिए. 

स्टॉक में तेजी की वजह

Advertisment

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वॉल्ट डिजनी की इंडिया यूनिट को मुकेश अंबानी के मीडिया बिजनेस के साथ प्रस्तावित विलय के कारण वैल्युएशन में महत्वपूर्ण गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत के बाद, डिजनी की इंडिया एसेट की वैल्यू अब लगभग 4.5 बिलियन डॉलर है, जबकि इसकी पहले की डिमांड 10 बिलियन डॉलर थी. कंबाइंड एंटिटी का लक्ष्य 11 बिलियन डॉलर का वैल्युएशन है, जिसमें डिज्नी की 40 फीसदी हिस्सेदारी है.

सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी

सेंसेक्स-30 इंडेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज का टॉप गेनर बना हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 19.50 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप को पार करने के साथ भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है, जिसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर आता है.

तीसरी तिमाही में 19,641 करोड़ का मुनाफा

आयल टु टेलिकॉम तक के कारोबारों से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नेट प्रॉफिट मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17706 करोड़ रहा था. हालांकि कंपनी के एनर्जी बिजनेस में कुछ नरमी आई है, लेकिन उसकी भरपाई रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस में तेज ग्रोथ ने कर दी है. इस दौरान कंपनी का गॉस रेवेन्यू 3.2 फीसदी बढ़कर 2,48,160 करोड़ रुपये रही. वही, दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 17 फीसदी बढ़कर 44,678 करोड़ रुपये रहा. रिलांयस की रिटेल इकाई की आय तीसरी तिमाही में 74,373 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 23.8 फीसदी अधिक है. 

RIL Share Price Reliance Industries Mukesh Ambani