scorecardresearch

Reliance Share Price: मुकेश अंबानी की आरआईएल पर लट्टू हो रहे ब्रोकरेज, स्‍टॉक में 2915 रु तक का दिया टारगेट, ऐसा क्‍या खास?

Reliance Share Outlook: दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (आरआईएल) का स्‍टॉक सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया है. आरआईएल के शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 2324 रुपये के भाव तक पहुंच गया.

Reliance Share Outlook: दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (आरआईएल) का स्‍टॉक सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया है. आरआईएल के शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 2324 रुपये के भाव तक पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Reliance Industries Deal With Disney

RIL Share Outlook: नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस भी आरआईएल के स्‍टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं और बॉय रेटिंग दी है. (reuters)

RIL Share Price: फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (आरआईएल) का स्‍टॉक सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया है. आरआईएल के शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 2324 रुपये के भाव तक पहुंच गया. दूसरी तिमाही में आरआईएल का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में आरआईएल को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तेल तथा गैस कारोबार से रेवेन्‍यू में उछाल आया और फैशन-लाइफ स्टाइल सेग्मेंट के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में ग्रोथ के चलते भी कमाई बढ़ी है. कंपनी की परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. फिलहाल नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस भी स्‍टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं और 2900 रुपये से भी ज्‍यादा तक के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.

Cello World IPO: इस आईपीओ में ‘सतर्क रहकर’ करें निवेश, महंगा दिख रहा है वैल्‍युएशन, प्राइस बैंड 617-648 प्रति शेयर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
टारगेट: 2760 रुपये
CMP: 2266 रुपये
रिटर्न अनुमान: 22%

ब्रोकरेज हाउस जेमएम फाइनेंशियल

रेटिंग: BUY
टारगेट: 2900
CMP: 2266 रुपये
रिटर्न अनुमान: 28%

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

रेटिंग: ADD
टारगेट: 2585 रुपये
CMP: 2266 रुपये
रिटर्न अनुमान: 14%

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस

Nomura: रेटिंग- Buy, टारगेट- 2925 रुपये, रिटर्न अनुमान- 29%

Antique: रेटिंग- Buy, टारगेट- 2904 रुपये, रिटर्न अनुमान- 28%

Advertisment

Macquarie: रेटिंग- न्‍यूट्रल, टारगेट- 2200 रुपये, रिटर्न अनुमान- निगेटिव

HSBC: रेटिंग- Hold, टारगेट- 2460 रुपये, रिटर्न अनुमान- 9%

मॉर्गन स्‍टैनले: रेटिंग: Overweight, टारगेट- 2821 रुपये, रिटर्न अनुमान- 24%

SFB FD: स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी ​करने पर मिल सकता है 9% तक ब्याज, क्या इनमें रिस्क भी है या फुल सेफ?

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 2QFY24 में RIL का कंसो EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है. इसमें सालाना आधार पर 31 फीसदी और तिमाही आधार पर 7.5 फीसदी ग्रोथ रही है. O2C और रिटेल EBITDA अनुमान से बेहतर रहने के चलते ऐसा संभव हुआ, हालांकि डिजिटल EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है. मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन के चलते O2C EBITDA करीब 16300 करोड़ रहा. टेलिकॉम आर्म जियो की बात करें तो ARPU अनुमान से म रहा लेकिन सब्‍सक्राइबर बढ़ने का क्रम जारी है. रिटेल EBITDA करीब 5830 करोड़ रहा है जो अनुमान से बेहतर है. ग्रॉसरी और फैशन एंड लाइफ स्‍टाइल में अच्‍छी ग्रोथ रही है. कैपेक्‍स हाई बना हुआ है. मैनेजमेंट का कहना है कि कैपेक्‍स FY24 में पीक पर पहुंच सकता है. दिसंबर 2023 के अंत तक 5G रोलआउट के चलते कैपेक्‍स में कुछ कमी आ सकती है.

ओवरआल आरआईएल का नेट डेट तिमाही आधार पर 8800 करोड़ कम हुआ है. RRVL में इक्विटी स्‍टेक सेल के जरिए 10300 करोड़ का फंड जुटाए जाने से डेट कम हुआ है. फिलहाल डेट को लेकर कंसर्न कम हो रहा है. आरआईएल अगले 3 से 5 साल में 14-15% EPS CAGR डिलीवर करने की क्षमता रखता है. हालांकि निवेश के स्‍टैंडप्‍वॉइंट पर हायर मल्‍टीपल के साथ म्यूटेड रिटर्न रेश्‍यो, जो सभी रिस्‍क (लोअर मार्जिन, ग्रीन एनर्जी एग्‍जीक्‍यूशन/स्‍केल/टाइमलाइंस में कमी) को कम करता है, सावधानी बरतने का एक कारण हो सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Reliance Retail Reliance Jio Reliance Industries Ril