/financial-express-hindi/media/post_banners/9jse7AKM073Acxv7l5Vo.jpg)
आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एनएचपीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी पर फोकस रहेगा. (Image- Pixabay)
Market Outlook: नए साल में घरेलू मार्केट की रैली आज (6 जनवरी) थम गई है और साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी 50 में गिरावट का रूझान है. हेम सिक्योरिटीज के हेड-पीएमएस मोहित निगम के मुताबिक निफ्टी को 17600 के लेवल पर तात्कालिक सपोर्ट मिल रहा है और इसे 18200 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है. वहीं रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज गिरावट के समय निफ्टी को 17600-17500 जोन में सपोर्ट मिल सकता है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एनएचपीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी पर फोकस रहेगा.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन शेयरों पर आज फोकस
- Vodafone Idea: दिल्ली हाईकोर्ट ने टेलीकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट (TDSAT) के आदेश पर रोक लिया दिया है जिसके तहत कंपनी द्वारा लो टैरिफ प्लान पर आउटगोइंग एसएमएस फैसिलिटी नहीं देने पर दूरसंचार नियामक TRAI वोडाफोन आइडिया के खिलाफ कार्रवाई कर सकती थी. आउटगोइंग फैसिलिटी नहीं दिए जाने के चलते ग्राहक मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए मैसेज नहीं भेज सकते.
- Bharti Airtel: हग्स नेटवर्क सिस्टम्स (Hughes Network Systems) की मेजॉरिटी हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी हग्स कम्यूनिकेशंस इंडिया Hughes Communications India (HCIPL) और दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने देश में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया है.
- Axis Bank: एक्सिस बैंक ने बुधवार को एनएसई पर बल्क डील के जरिए ओरिएंट ग्रीन पॉवर के 38 लाख शेयरों को 22.40 रुपये के भाव पर बिक्री की है. इसके अलावा बैंक ने बीएसई पर भी इसके 45 लाख शेयरों को 22.80 रुपये के भाव पर बेचे हैं.
- Reliance Industries Ltd (RIL): क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों मूडीज ने रिलायंस के प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर आधारित सीनियर अनसिक्योर्ड फिक्स्ड रेट नोट्स को स्टेबल आउटलुक के साथ बीएए2 की रेटिंग दी है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी इसे स्टेबल आउटलुक के साथ बीबीबी+की रेटिंग दी है.
- NHPC: एनएचपीसी और ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा (GEDCOL) के बीच प्रमोटर्स के स्तर पर एक समझौते पर साइन हुए हैं. इसके तहत ओडिशा में पानी के कई स्रोतों में 500 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए जेवी कंपनी का गठन किया जाएगा.
- Adani Enterprises, NTPC: देश के सबसे बड़े आयातित थर्मल कोल के कारोबारी अडाणी एंटरप्राइजेज ने बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी को कोयला सप्लाई करने का कांट्रैक्ट हासिल किया. है. ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल के कोयला संकट जैसी स्थिति दोबारा न बने, इसीलिए यह सौदा हुआ है. अडाणी एंटरप्राइजेज सरकारी कंपनी एनटीपीसी को 10 लाख टन कोयला सप्लाई करेगी.
NTPC को 10 लाख टन कोयला सप्लाई करेगा Adani समूह, एक और सरकारी कंपनी भी दे सकती है इतना ही बड़ा ठेका
इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में मारुति, बंधन बैंक और ग्रासिम पर दांव लगा सकते हैं.
- MARUTI: 7,740- 7,700 रुपये की प्राइस रेंज में 7,910 रुपये के टारगेट प्राइस और 7,590 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- BANDHANBNK: 256- 254 रुपये की प्राइस रेंज में 249 रुपये का स्टॉप लॉस रख 274 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- GRASIM: 1,726- 1,714 रुपये की प्राइस रेंज में 1,795 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,680 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)