/financial-express-hindi/media/post_banners/kVu0VUknB0eUAPtasAwC.jpg)
कंपनी नई वाणिज्य नीति के तहत गली मोहल्ले तक फैले किराना स्टोर आधारित डिलिवरी मॉडल पर काम कर रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/jOTigKrEv7x6IdkUqcZX.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज की किराना बिक्री का आंकड़ा पहले ही चार अरब डॉलर को पार कर चुका है और अब कंपनी नई वाणिज्य नीति के तहत गली मोहल्ले तक फैले किराना स्टोर आधारित डिलिवरी मॉडल पर काम कर रही है. क्रेडिट सुइस की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इससे पहले नई वाणिज्य पहल के तहत किराना स्टोरों को जोड़ने और दुकानों की पीओएस मशीनों के जरिये उन्हें डिजिटल बनाने का एलान किया था.
ई-कॉमर्स में किराना स्टोर्स का इस्तेमाल करना मकसद
इस अवधारणा के पीछे उद्देश्य रिलायंस की ई-कॉमर्स पहल में किराना स्टोरों के नेटवर्क का इस्तेमाल करना था. इस पहल के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल दिसंबर में जियोमार्ट का पूर्व पंजीकरण शुरू किया था. जियोमार्ट खाद्य एवं किराना ई-कॉमर्स उपक्रम है. इसके बाद कंपनी ने नए फॉर्मेट किराना स्टोरों स्मार्ट प्वॉइंट को शुरू करने की घोषणा की जो जियोमार्ट पहल को जोड़ती है. इस तरह के 18 नए स्टोर दिसंबर, 2019 में तीन क्षेत्रों नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में शुरू किए गए.
Mutual Fund: टॉप 5 स्मालकैप फंड जो आपको बना सकते हैं अमीर; चेक करें 1, 3 और 5 साल का रिटर्न
किराना स्टोर्स और गोदामों के जरिए डिलिवरी
अपने नए फॉर्मेट स्मार्ट प्वॉइंट स्टोर्स में रिलायंस किराना स्टोरों और अपने गोदामों के जरिये डिलिवरी कर रही है. क्रेडिट सुइस ने कहा कि स्मार्ट प्वॉइंट स्टोर्स बड़े स्मार्ट स्टोरों का छोटा रूप हैं. इसमें सभी उत्पादों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर कम से कम सात फीसदी की छूट का वादा किया गया है.
क्रेडिट सुइस ने कहा कि बड़े फॉर्मेट के स्मार्ट स्टोर्स की संख्या कम है और ये दूरी पर स्थित हैं. वहीं स्मार्ट प्वॉइंट स्टोर्स ग्राहकों के घर के पास गली मोहल्लों में खोले गए हैं. क्रेडिट सुइस के मुताबिक 31 मार्च, 2019 तक 96 शहरों में 154 स्मार्ट स्टोर्स खोले गए हैं. थोड़े समय में ही 18 स्मार्ट प्वॉइंट स्टोर शुरू किए गए हैं.