/financial-express-hindi/media/post_banners/D8SLAMCmOGBhJ2AA7C5f.jpg)
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर FCCB से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी.
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बांड (FCCB) के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर FCCB के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. BSE को भेजी सूचना में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि संदीप खोसला को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है.
क्या कहा कंपनी ने
कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10,00,00,000 बिना गारंटी वाले विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड जारी करने की मंजूरी दे दी है. ये बांड 2031 में परिपक्व होंगे. इनके लिए कूपन दर 4.5 प्रतिशत रखी गई है.
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि ये बांड FCCB की शर्तों के अनुरूप 10 रुपये प्रत्येक के इक्विटी शेयरों में 101 रुपये प्रीमियम पर 111 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर परिवर्तित होंगे. कंपनी निर्गम बंद होने की तिथि के 30 दिन के अंदर बांड जारी करेगी. यह निर्णय बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में लिया गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us