scorecardresearch

Reliance Jio Prepaid : जियो दे रहा है प्री-पेड प्लान पर 20 फीसदी का कैशबैक, पूरी लिस्ट और डिटेल यहां देखें

कस्टमर इस कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस रिटेल स्टोर और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के जरिये खरीदारी करते समय कर सकते

कस्टमर इस कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस रिटेल स्टोर और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के जरिये खरीदारी करते समय कर सकते

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance Jio Prepaid : जियो दे रहा है प्री-पेड प्लान पर 20 फीसदी का कैशबैक, पूरी लिस्ट और डिटेल यहां देखें

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्री-पेड प्लान के दाम बढ़ाए हैं.

रिलायंस जियो ने अपने तीन प्री-पेड प्लान पर 20 फीसदी कैशबैक का ऑफर शुरू किया है.यह कैशबैक ऑफर 719, 666 और 299 रुपये के प्री-पेड प्लान पर दिया जा रहा है. ये सभी प्लान 28 से 84 दिनों की वैलिडिटी वाले हैं.

रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक भुना सकते हैं

कस्टमर इस कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस रिटेल स्टोर और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के जरिये खरीदारी करते समय कर सकते हैं.कस्टमर इसे कैशबैक को जियो रिचार्ज के अलावा, जियो मार्ट, रिलायंस स्मार्ट, रिलायंस ट्रेंड,रिलायंस डिजिटल और अजियो में खरीदारी करते समय भुना सकते हैं. जियो ने कहा है कि कस्टमर हर दिन 200 रुपये तक का कैशबैक इकट्ठा कर सकते हैं.

Advertisment

Best Travel Insurance: विदेश यात्रा पर जा रहे हैं? ये रहा बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनने का सबसे अच्छा तरीका

ये है पूरी डिटेल

जियो के 719 रुपये के प्री-पेड प्लान में हर दिन 2 GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा होती है. जियोमार्ट का 20 फीसदी का कैशबैक प्लान जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन के साथ भी उपलब्ध है.इसी तरह कस्टमर 666 रुपये के प्लान में भी 20 फीसदी कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. इसके तहत डेढ़ जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है और हर रोज 100 फ्री एसएमएस. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.

299 रुपये के प्लान 28 दिनों वैलिडिटी वाला है. कंपनी ने कहा है कि कैशबैक रिचार्ज कराने के 72 घंटे के अंदर कस्टमर के यूजर अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. हाल में रिलायंस जियो ने ज्यादातर प्रीपेड प्लान के बेस चार्जेज बढ़ा दिए थे.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm Mukesh Ambani