/financial-express-hindi/media/post_banners/AcQPjIawXhIX4fTGcIE0.jpg)
Google's investment is aimed to develop an entry-level affordable smartphone with optimisations to the Android operating system and the Play Store.
Reliance Jio Result: भारत की सबसे टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,844 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब तीन गुना का उछाल आया है. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 990 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33 फीसदी बढ़ा
ममीक्षाधीन तिमाही में जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपये रहा है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह 2019-20 की समान अवधि में 13,130 करोड़ रुपये था.
जियो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 145 रुपये प्रति सब्सक्राइबर प्रति माह रहा. जून तिमाही में यह 140.30 रहा था.
कंपनी ने बयान में बताया कि उसने बड़े ग्लोबल निवेशकों से 152,056 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. इसमें Facebook, Google, Silver Lake, Vista EquityPartners, General Atlantic, KKR, Mubadala, ADIA, TPG, L Catterton, PIF, Intel Capital and
Qualcomm Ventures शामिल हैं.
इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. यह पिछले साल से 182.8 फीसदी अधिक था. जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33.7 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपये रहा था.
RIL Q2 Result: रिलांयस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15% गिरा, रेवेन्यु घटकर 1.2 लाख करोड़ हुआ
रिलांयस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में गिरावट
दूसरी तरफ, रिलांयस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को सूचना दी कि दूसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 15 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसा कमजोर तेल कारोबार के कारण हुआ है. रिलायंस ने शेयर बाजार में फाइलिंग में कहा कि जुलाई-सितंबर में उसे 9,567 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो एक साल पहले 11,262 करोड़ रुपये था. वहीं, FY20 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.56 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 1.2 लाख करोड़ पर पहुंच गया.
दूसरी तिमाही में सख्त लॉकडाउन के बाद बाजार के धीरे-धीरे खुलने के साथ रिटेल कारोबार से रेवेन्यु 39,199 करोड़ रुपये पर लगभग फ्लैट रहा. और EBITDA 14 फीसदी गिरकर 2,009 करोड़ रुपये हो गया. फार्मास्युटिकल रेवेन्यु 23 फीसदी घटकर 29,665 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.