/financial-express-hindi/media/post_banners/Mn4yGreyFWqn1Ci8ApbQ.jpg)
जियो का वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 15.5 फीसदी बढ़कर 3,489 करोड़ पर पहुंच गया.
Reliance Jio Result: भारत की सबसे टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 15.5 फीसदी बढ़कर 3,489 करोड़ पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जियो प्लेटफॉर्म्स, जो डिजिटल और टेलिकॉम सेवाएं उपलब्ध कराती है, उसे पिछली तिमाही में 3,020 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी का रेवेन्यु अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,858 करोड़ रुपये रहा.
कुल कस्टमर बेस 41 करोड़ पर पहुंचा
जियो प्लेटफॉर्म्स का 31 दिसंबर 2020 की तारीख को कुल कस्टमर बेस 41 करोड़ रहा. जियो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कंपनी का मंथली एवरेज रेवेन्यू पर यूजर ARPU 151 रुपये प्रति सब्सक्राइबर प्रति माह रहा. सितंबर तिमाही में यह 145 रहा था.
तिमाही के दौरान गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया. इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में 32.88 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का कुल निवेश हो गया है. रिलायंस जियो का तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8,483 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी का तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन पिछली तिमाही के 43.1 फीसदी से बढ़कर 43.6 फीसदी हो गया.
RIL Q3: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12% बढ़ा, रेवेन्यु घटकर 1.28 लाख करोड़ हुआ
पिछली तिमाही में 2,844 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था
इससे पहले रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,844 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब तीन गुना का उछाल आया था. पिछली तिमाही में जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपये रहा था. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह 2019-20 की समान अवधि में 13,130 करोड़ रुपये था.
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे आ गए हैं. RIL का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 13,101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13,101 करोड़ रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,640 करोड़ था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us