scorecardresearch

Reliance Jio Q3 Result : रिलायंस जियो के शानदार नतीजे, 28% बढ़कर 4,638 करोड़ हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में 19% का इजाफा

Reliance Jio Q3 Result : मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो की रेवेन्यू भी करीब 19 फीसदी बढ़कर 19,347 करोड़ रुपये हो गई.

Reliance Jio Q3 Result : मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो की रेवेन्यू भी करीब 19 फीसदी बढ़कर 19,347 करोड़ रुपये हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Reliance Jio Q3 net profit rise 28.3 pc to Rs 4,638 crore, revenue up by 19 pc to 19,347 crore

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. (File Photo)

Reliance Jio Q3FY23 Result : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY23) के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 28.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जबकि रेवेन्यू भी करीब 19 फीसदी बढ़ी है. अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी ने 4,638 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) में यह आंकड़ा 3,615 करोड़ रुपये का था.

Reliance ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी

शुक्रवार को कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान रिलायंस जियो की रेवेन्यू बढ़कर 22,993 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी की रेवेन्यू 19,347 करोड़ रुपये रही थी. यानी Q3FY22 के मुकाबले Q3FY23 में कंपनी के रेवेन्यू में 18.84 फीसदी का उछाल आया है. तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो का एबिटा (EBITDA) 12,009 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले (QoQ) 4.52 फीसदी अधिक है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी का एबिटा मार्जिन 52.2 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 51 फीसदी था. जियो ने पिछली तिमाही के दौरान अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या में 70 लाख का नेट इजाफा किया है.

Advertisment

Also Read : Google में करीब 12,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, पेरेंट कंपनी Alphabet Inc ने 6% लोगों की छंटनी का किया एलान

मार्जिन में मामूली सुधार

तीसरी तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में सालाना आधार पर (YoY) 50 बेसिस प्वाइंट्स (bps) का इजाफा हुआ है, जबकि तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 30 bps बढ़कर 26.6 फीसदी हो गया है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट मार्जिन 17.1 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 110bps और तिमाही आधार पर 10bps ज्यादा है. रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm) देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेक्नॉलजी और टेलिकॉम सब्सिडियरी है.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm