scorecardresearch

Jio का मुनाफा 65% बढ़कर 840 करोड़ हुआ, 1 साल में कमाए 2964 करोड़, ARPU 126.2 रुपये

जनवरी-मार्च के दौरान जियो का रेवेन्यु 11106 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55.8% ज्यादा है.

जनवरी-मार्च के दौरान जियो का रेवेन्यु 11106 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55.8% ज्यादा है.

author-image
FE Online
New Update
Reliance Jio q4 result

Reliance Jio q4 result

रिलायंस Jio ने जनवरी-मार्च के दौरान 840 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. यह 2018 की समान तिमाही में दर्ज किए गए मुनाफे के मुकाबले 65 फीसदी ज्यादा है. जनवरी-मार्च के दौरान जियो का रेवेन्यु 11106 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55.8% ज्यादा है.

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, Q4 में Jio का EBITDA 4329 करोड़ रुपये और मार्जिन 39 फीसदी रहा. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में जियो ने 2964 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 310.0% ज्यादा है. 2018-19 के दौरान जियो का रेवेन्यू 38,838 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 92.7% ज्यादा है. Jio का Q4 एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 126.20 रुपये रहा.

Advertisment

Jio के रिजल्ट के अन्य फैक्ट्स

  • जियो का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 7 फीसदी बढ़ा है.
  • Q4 EBITDA ​तिमाही आधार पर 6.8 फीसदी बढ़ा है.
  • 31 मार्च 2019 तक जियो के सब्सक्राइबर्स 30.67 करोड़ हो गए.
  • तिमाही के दौरान जियो का कुल खर्च 9818 करोड़ रुपये रहा. वहीं पूरे 2018-19 के दौरान खर्च 34288 करोड़ रुपये रहा.
  • पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जियो का EBITDA 15102 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 124.3% ज्यादा है. वहीं मार्जिन 38.9 फीसदी रहा.