/financial-express-hindi/media/post_banners/mbp7fJrvWGA7Kr2wM7Iy.jpg)
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, पीएनबी, मारुति सुजुकी और वेदांता समेत कई कंपनियों पर फोकस रहेगा. (Image- Pixabay)
Market Outlook: वैश्विक बाजारों में निगेटिव रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (2 जून) घरेलू मार्केट में भी कमजोर शुरुआत हो सकती है. सिंगापुर के एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स (Nifty Futures) में 0.45 फीसदी की कमजोरी दिख रही है जिसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कारोबार के दौरान आज रिलायंस, पीएनबी, मारुति सुजुकी और वेदांता जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
- Reliance: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के कदम टॉय मार्केट में बढ़ रहे हैं. रिलायंस की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स ने एक इटैलियन टॉय कंपनी प्लास्टिक लेग्नो स्पा (Plastic Legno SPA) की भारतीय इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. हालांकि इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. प्लास्टिक लेग्नो स्पा ने अपना भारतीय कारोबार वर्ष 2009 में शुरू किया था.
- Vedanta: वेदांता नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए एक या अधिक किश्तों में 4100 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर 4 जून को बोर्ड की बैठक में विचार करेगी. कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी से इसका खुलासा हुआ है.
- Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का उत्पादन मई में तेज गति से बढ़ा. कंपनी का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 40,924 यूनिट्स से बढ़कर 1,64,859 यूनिट्स पर पहुंच गया.
- BPCL: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बीपीसीएल की रेटिंग को बढ़ा दिया है. मूडीज ने बीपीसीएल की रेटिंग को बीएए3 (निगेटिव) से बीएए3 (स्टेबल) किया है.
- PNB: दिग्गज पीएसयू बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को फंड के मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित कर्ज की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स (0.15 फीसदी) की बढ़ोतरी का ऐलान किया. यह बढ़ोतरी सभी अवधि के कर्ज के लिए होगी. बैंक के इस फैसले से कर्जदारों के लिए ईएमआई बढ़ सकती है. रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 1 जून यानी से प्रभावी हो चुकी हैं.
PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज
- eMudhra: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर eMudhra के शेयरों की बुधवार को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस 256 रुपये था, जबकि इसका शेयर बीएसई पर 271 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर 6 फीसदी या 15 रुपये रिटर्न मिला. इश्यू का साइज करीब 413 करोड़ रुपये का था और इसे मौजूदा मार्केट कंडीशंस के लिहाज से निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस भी मिला था.
- HDFC: एचडीएफसी लिमिटेड ने बुधवार को बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी के इस कदम से मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. एचडीएफसी ने पिछले एक महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी की है.
HDFC ने लेंडिंग रेट में फिर किया इजाफा, मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए महंगा हुआ होम लोन
- Nestle India: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया अब नए प्रकार के उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है जैसे कि हेल्दी ऐजइंग (Healthy Ageing), प्लांट बेस्ड न्यूट्रीशन और हेल्दी स्नैकिंग.
- इन कंपनियों के आज आएंगे रिजल्ट्स: आज बीएसई पर लिस्टेड वर्चुअल ग्लोबल एजुकेशन, जोडियाक वेंचर्स के नतीजे आएंगे.