/financial-express-hindi/media/post_banners/LJKiL7nBFRbGY64GX6df.jpg)
एक्सपर्ट ने इंट्रा-डे में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और अमारा राजा बैटरीज पर दांव लगाया है. (Image- Pixabay)
Market Outlook: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 मंगलवार को 18350 का लेवल छूकर फिसल गया और ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक डेली चार्ट पर इसने बियरिश इनगल्फिंग पैटर्न बनाया है. इस तेज गिरावट के साथ प्रमुख तकनीकी इंडिकेटर्स शॉर्ट-टर्म टाइमफ्रेम चार्ट पर बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं और नियर टर्म इंडिकेटर्स भी निगेटिव हैं. मौजूदा परिस्थितियों में निफ्टी में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. लोअर साइड में इसे 18100-18050 जोन पर सपोर्ट मिल रहा है और फिर 17900 पर. अगर मार्केट को सहारा मिलता है और इसमें तेजी आती है तो 18350 का लेवल अहम साबित होगा.
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज रिलायंस, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज फाइनेंस, शालीमार पेंट्स, नजारा टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलएंडटी इंफोटक, टाटा कम्यूनिकेशंस और टाटा इंवेस्टमेंट जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा. वहीं एक्सपर्ट ने इंट्रा-डे में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और अमारा राजा बैटरीज पर दांव लगाया है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन स्टॉक्स पर आज फोकस
- Reliance: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने घरेलू रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब (Addverb) में 13.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 983 करोड़ रुपये) में 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. एडवर्ब टेक्नोलॉजीज स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगी और रिलायंस से प्राप्त फंड का इस्तेमाल विदेश में कारोबार के विस्तार व नोएडा में एक बड़े रोबोट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए किया जाएगा. कंपनी के पास पहले ही नोएडा में एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है, जहां हर साल लगभग 10,000 रोबोट बनाए जाते हैं.
- ICICI Prudential Life Insurance Company: चालू वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 305.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 310.62 करोड़ रुपये का रहा. वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम इनकम भी सालाना आधार पर 8970.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 9073.97 करोड़ रुपये हो गई.
- Bajaj Finance: दिसंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर 85 फीसदी बढ़कर 2125 करोड़ रुपये हो गया. ब्याज से होने वाली नेट इनकम भी 40 फीसदी बढ़कर 6 हजार करोड़ रुपये हो गई.
- Shalimar Paints: इंफ्रा मार्केट की पैरेंट कंपनी हेला इंफ्रा मार्केट शालीमार पेंट्स में 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेस इक्विटी और डिबेंचर्स के जरिए होगा.
- Nazara Technologies: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies), प्रोग्रामेटिक एडवरटाइजिंग और मोनेटाइजेशन कंपनी Datawrkz में लगभग 124 करोड़ रुपये के निवेश के ज़रिए 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. नजारा ने बताया कि ये हिस्सेदारी दो चरणों में खरीदी जाएगी. पहले चरण में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी और दूसरे चरण में शेष 22 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जाएगी.
- Alok Industries: आलोक इंडस्ट्रीज को दिसंबर 2021 तिमाही में कंसालिडिटेड लॉस दिसंबर 2020 तिमाही में 35.12 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 0.09 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं रेवन्यू भी सालाना आधार पर 1201.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 2129.60 करोड़ रुपये हो गया.
- इन कंपनियों के आज नतीजे: आज बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलएंडटी इंफोटक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एपटेक, सीट, ओरिएंट ग्रीन पॉवर कंपनी, नेल्को, रैलीस इंडिया, सारेगामा इंडिया, टाटा कम्यूनिकेशंस, टाटा इंवेस्टमेंट और ओरेकेल फाइनेंशियल समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और अमारा राजा बैटरीज पर दांव लगा सकते हैं.
- AXISBANK: 717- 712 रुपये की प्राइस रेंज में 734 रुपये के टारगेट प्राइस और 704 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- ICICIGI: 1,422- 1,410 रुपये की प्राइस रेंज में 1,390 रुपये का स्टॉप लॉस रख 1,470 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- AMARAJABAT: 653- 657 रुपये की प्राइस रेंज में 632 रुपये के टारगेट प्राइस और 667 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)