scorecardresearch

RIL Outlook: इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के एलान से नई ऊंचाई पर शेयर; प्रॉफिट बुक करें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट की राय

Reliance Industries Outlook: RIL के भाव में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लेवल को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.

Reliance Industries Outlook: RIL के भाव में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लेवल को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance share price at new record high on stake buy in Strand Life Sciences rallies 10 percent in 4 days

The appointment is now up for shareholders vote through the postal ballot that ends on October 19.

Reliance Industries Share Outlook: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries Ltd) के शेयर आज 6 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. पिछले चार कारोबारी दिनों से लगातार रिलांयस के भाव में तेजी दिख रही है. बीएसएई पर इंट्रा-डे में इसके भाव 2479.85 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. शुक्रवार को घरेलू इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद ऑयल-टू-टेलीकॉम कांग्लोमेरेट की सब्सिडियरी रिलायंस स्ट्रेटजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज में 57.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया था. यह 393 करोड़ रुपये की डील है, जिसका भुगतान नगद में किया जाएगा. पिछले कारोबारी सत्र में रिलायंस 2394.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और इसमें आज भी तेजी बनी हुई है.

इस महीने सितंबर में अब तक रिलायंस के भाव 9 फीसदी मजबूत हुए हैं और पिछले महीने अगस्त में यह 10.36 फीसदी मजबूत हुआ था. तकनीकी एनालिस्ट्स का मानना है कि वैश्विक मार्केट में पॉजिॉटिव सेंटिमेंट और कम ब्याज दरों के चलते निफ्टी में तेजी रही और इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. हालांकि इसमें निवेश को लेकर एक्सपर्ट की मिली-जुली राय है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस के भाव में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. इस लेवल को पार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी है.

Advertisment

Stock Tips: निफ्टी में तेजी के रूझान, इन तीन स्टॉक्स में निवेश पर मिलेगा बेहतरीन रिटर्न

RIL में निवेश को लेकर एक्सपर्ट की ये है राय

  • टिप्स2ट्रेड्स के को-फाउंडर और ट्रेनर एआर रामचंद्रन के मुताबिक तकनीकी रूप से निवेशकों को वर्तमान लेवल पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए और आने वाले हफ्तों में इस स्टॉक को 2205-2145 रुपये के भाव पर फिर खरीदारी करनी चाहिए.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज में मार्च 2023 तक 160 करोड़ रुपये और निवेश करेगी जिससे इसका निवेश इस कंपनी में 553 करोड़ रुपये का हो जाएगा और रिलायंस की हिस्सेदारी बढ़कर 80.3 फीसदी हो जाएगी. कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के एनालिस्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के भाव इस साल के अंत तक 2700-2750 रुपये तक पहुंच सकते हैं.
  • रिलायंस के बेहतर सपोर्ट से रिलायंस नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है. रिलायंस रिन्यूअल एनर्जी जैसे भविष्य के स्ट्रेटजिक इंडस्ट्रीज में कदम बढ़ा रही है जिससे मार्केट सेंटिमेंट मजबूत हो रहा है. एंजेल ब्रोकिंग के सलाहकार प्रमुख अमरदेव सिंह के मुताबिक लांग टर्म में इस स्टॉक में निवेशकों का आकर्षण बना रहेगा और तकनीकी रूप से इसने 2250-2600 जोन पर अपसाइड रेजिस्टेंस लेवल के साथ 2150-2200 के समीप मजबूत सपोर्ट बेस तैयार किया है.

    (आर्टिकल: सुरभि जैन)

    (स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Ril Mukesh Ambani Reliance Indusrties