/financial-express-hindi/media/post_banners/nP5RhyXfowNujCr8sgSv.jpg)
रिलायंस ने सब्सिडियरी कंपनी के जरिए इलेक्ट्रिक वेहिकल (ईवी) टेक्नोलॉजी व सॉल्यूशंस कंपनी एल्टीग्रीन में हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. (Image- Reuters)
Reliance New Buying: मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने एक ईवी टेक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदाने का एलान किया है. आज गुरुवार (10 फरवरी) रिलायंस ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) टेक्नोलॉजी व सॉल्यूशंस कंपनी एल्टीग्रीन प्रपल्शन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Altigreen Propulsion Labs Pvt Ltd) में हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है, यह सौदा करीब 50.16 करोड़ रुपये का है.
रिलायंस ने जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने एल्टीग्रीन के साथ एक एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी एल्टीग्रीन के 100 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50.16 करोड़ रुपये के 24 हजार सीरीज-ए कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों को सब्सक्राइब करेगी. यह खुलासा रेगुलेटरी फाइलिंग से हुआ है.
सौदे को किसी रेगुलेटरी या सरकार से अप्रूवल की जरूरत नहीं
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सौदे के किसी किसी सरकारी या रेगुलेटरी बॉडी से अप्रूवल की जरूरत नहीं है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह सौदा मार्च 2022 से पहले पूरा होने की उम्मीद है. यह सौदा करीब 50.16 करोड़ रुपये है लेकिन यह खुलासा नहीं हो सका है कि इस सौदे के बाद रिलायंस की ईवी टेक कंपनी एल्टीग्रीन में कितनी शेयरहोल्डिंग हो जाएगी.
10 रुपये के सिक्कों को लेकर हो रही किच-किच? केंद्र सरकार ने संसद में दिया यह जवाब
वित्त वर्ष 2021 में Altigreen का टर्नओवर 103.82 लाख रुपये
एल्टीग्रीन दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया गाड़ियों के जरिए कॉमर्शियल लास्ट-माइल ट्रांसपोर्टेशन के लिए बंगलूरू की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी व सॉल्यूशंस कंपनी है. कंपनी ने ई3डब्ल्यू वेहिकल डेवलप किया है और इसकी गाड़ियां पूरी तरह से स्वदेशी मोबालिटी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं. अभी इसके पेटेंट पोर्टफोलियो मं 60 देश और 26 वैश्विक पेटेंट हैं. इसके पास इलेक्ट्रिक मोटर्स व जेनेरेटर्स, व्हीकल कंट्रोल्स, मोटर कंट्रोल्स, ईवी ट्रांसमिशन्स, टेलीमैटिक्स व आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और बैटरी मैनेजमेंट से जुड़े पेटेंट हैं.
रिलायंस के साथ सौदे पर एल्टीग्रीन का कहना है कि यह कंपनी की न्यू एनर्जी व न्यू मोबिलिटी इकोसिस्टम में इनोवेटिव कंपनीज के साथ रणनीतिक साझेदारी का एक हिस्सा है. यह कंपनी करीब नौ साल पहले 8 फरवरी 2013 को शुरू हुई थी और 2020-21 में इसका टर्नओवर 103.82 लाख रुपये का था.