scorecardresearch

Stock Tips: रिलायंस और टाइटन समेत इन चार स्टॉक्स में करें निवेश, अनिश्चित वैश्विक परिस्थितियों के बीच मिलेगा शानदार रिटर्न

Stock Tips: अनिश्चित वैश्विक परिस्थितियों के बीच निवेशक रिलायंस और टाइटन समेत इन चार स्टॉक्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

Stock Tips: अनिश्चित वैश्विक परिस्थितियों के बीच निवेशक रिलायंस और टाइटन समेत इन चार स्टॉक्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance Titan among top technical stocks to buy Nifty may trade in 17650-17450 range amid uncertain global cues

Nifty Outlook: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दो कारोबारी दिन तेज गिरावट के बाद मंगलवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ था. इंट्रा-डे करेक्शन के बाद निफ्टी/सेंसेक्स को 17326/58232 पर सपोर्ट मिला और 17350/58300 के बाद इसमें जबरदस्त रिकवरी हुई. मंगलवार को मेटल, ऑयल व गैस समेत कुछ फाइनेंशियल स्टॉक्स में मजबूती के चलते मार्केट में तेजी आई. ऑटो स्टॉक्स में तेजी का दबाव बना रहा. तकनीकी रूप से बात करें तो निफ्टी में 10 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के समीप शार्प रिवर्सल फॉर्मेशन से इसमें तेजी के आसार दिख रहे हैं.

हालांकि वैश्विक परिस्थितयों के अनिश्चित होने के चलते मार्केट में तेजी के आसार होने के बावजूद यह 17650-17450/59300-58500 की सीमित रेंज में ट्रेड हो सकता है. मार्केट अगर 17450/58500 के ऊपर बना रहता है तो इसमें 17600-17650 -17680/59150-59300-59500 के लेवल तक तेजी बनी रह सकती है. फ्लिप साइड की बात करें तो 17430/58500 के नीचे मार्केट लुढ़कता है तो इसमें आगे और गिरावट आ सकती है. अनिश्चित वैश्विक परिस्थितियों के बीच निवेशक रिलायंस, मणप्पुरम फाइनेंस, कोल इंडिया और टाइटन में निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

Advertisment

Har Ghar Nal Ka Jal: बिहार के हर घर पानी पहुंचाने की योजना में बड़ा खुलासा, उपमुख्यमंत्री प्रसाद के परिवार व सहयोगियों को मिले 53 करोड़ के प्रोजेक्ट

Manappuram Finance

BUY, CMP: Rs 166.35, TARGET: Rs 175, SL: Rs 162

इस स्टॉक में 205 रुपये के भाव की ऊंचाई के करीब प्रॉफिट बुकिंग के चलते करेक्शन शुरू हुआ. हालांकि अब इसने सपोर्ट जोन के समीप बढ़ते वॉल्यूम एक्टिविटी के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जिससे आने वाले कारोबारी दिनों में इसकी तेजी का अनुमान लग रहा है.

Coal India

BUY, CMP: Rs 156.4, TARGET: Rs 165, SL: Rs 152

इस स्टॉक में पिछले कुछ समय से तेजी दिख रही है. हालांकि 161 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसकी तेजी थमी. इंट्रा-डे चार्ट पर अपने दोहरे बॉटम सपोर्ट जोन से इस स्टॉक ने फिर हुंकार भरी है और अब इसमें फिर से शानदार तेजी के संकेत मिल रहे हैं.

Titan Company

BUY, CMP: Rs 2085.85, TARGET: Rs 2190, SL: Rs 2040

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा इस स्टॉक में तेजी आने पर कुछ निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की जिसके चलते इसके भाव में मामूली गिरावट आई. हालांकि नियर टर्म में इस स्टॉक के भाव में रीट्रेसमेंट जोन के सपोर्ट से शानदार तेजी संकेत मिल रहे हैं.

Reliance Industries Ltd (RIL)

BUY, CMP: Rs 2404.7, TARGET: Rs 2520, SL: Rs 2350

डेली टाइम फ्रेम पर तेजी के बाद इस स्टॉक में कंसॉलिडेशन फेज चल रहा था. हालांकि इसके बाद अब इंट्रा-डे चार्ट पर यह एक ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न पर ट्रेड कर रहा है. इससे इस स्टॉक में आगे तेजी के संकेत मिल रहे हैं.

(आर्टिकल: श्रीकांत चौहान, एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, इक्विटी टेक्निकल रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Titan Nifty Reliance Indusrties Coal India