/financial-express-hindi/media/post_banners/70ii5KqCLN2DRFLezszm.jpg)
मन्ल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो होम फाइनेंस से जुड़ी कंपनी Repco Home Finance पर नजर रख सकते हैं. (image: pixabay)
New Multibagger Stock: अगर आप किसी मन्ल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो होम फाइनेंस से जुड़ी कंपनी Repco Home Finance पर नजर रख सकते हैं. इस शेयर में बीते 1 साल में 33 फीसदी कमजोरी आ चुकी है. डिस्काउंट पर मिल रहे इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस को इस शेयर में आगे डबल से भी ज्यादा रिटर्न की उम्मीद दिख रही है. खास बात है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी गिरा है, उसके बाद भी ब्रोकरेज इसे लेकर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोविड 19 महामारी के मामले सामान्य होने और इकोनॉमिक रिकवरी से कंपनी के कारोबार में तेजी आएगी. वहीं होम फाइनेंस कंपनी की एसेट क्वालिटी और लोन बुक में भी ग्रोथ का अनुमान है.
मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ पर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कोविड 19 के चलते डिस्बर्समेंट घटने से लोन बुक ग्रोथ लगातार म्यूटेड रहा है. मार्जिन पर भी दबाव बना हुआ है. लेकिन आगे कंडीशन बदलेंगी. REPCO अभी भी FY24E P/BV के 0.5 मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. रिस्क रिवार्ड रेश्यो बहुत ज्यादा फेवरेबल है. नए मैनेजमेंट का फोकस कंपनी की ग्रोथ पर है. FY22-24E के दौरान लोन ग्रोथ 7% CAGR रह सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 320 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह करंट प्राइस 233 रुपये के लिहाज से 37 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की बिजनेस फ्रेंचाइजी अभी अंडरवैल्यूड है, शेयर FY23E बुक और 5xअर्निंग्स के नीचे ट्रेड कर रहा है.
ग्रोथ स्ट्रैटेजी और बिजनेस इनिशिएटिव पर नजर
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 650 रुपये से घटाकर 563 रुपये कर दिया है. करंट प्राइस 233 रुपये के लिहाज से 141 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Repco Home Finance के दिसंबर तिमाही नतीजों ने निराश किया है. प्रोविजनिंग बढ़ी है, वहीं एसेट क्वालिटी को लेकर भी चिंता बरकरार है. क्रेडिट कास्ट बढ़ने से भी कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 19.5% और तिमाही आधार पर 8% घटा है. लोन बुक में भी कमी आई है. हालांकि कंपनी के नए CEO जल्द ही ज्वॉइन करने वाले हैं, जिसके बाद कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी और बिजनेस इनिशिएटिव पर नजर रहेगी. इन्हीं पहल से अर्निंग मोमेंटम तय होगा.
नतीजे एक नजर में
Repco Home Finance का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 60 फीसदी गिरकर 31.47 करोड़ रहा है. जो एक साल पहले की समान तिमाही में 79.60 करोड़ था. वहीं कुल इनकम भी सालाना आधार पर 359.75 करोड़ से घटकर 325.45 करोड़ रुपये रही है. नेट इंटरेस्ट इनकम 154.36 करोड़ से घटकर 149.16 करोड़ रुपये रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)