/financial-express-hindi/media/media_files/QZu6Rw12vwR3pJ2Dr3CV.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (reuters)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stock-to-watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Adani Ports, Tata Motors, Axis Bank, Wipro, Laurus Labs, Indian Bank, Shilpa Medicare, Coal India, UNO Minda, KIOCL, Orient Green Power जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
RIL
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज मनोरंजन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी डिज्नी-स्टार के भारतीय कारोबार के विलय को लेकर गैर-बाध्यकारी समझौता कर सकती है. इंडस्ट्री सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह समझौता नकद और शेयर सौदे के रूप में हो सकता है. समझौते के तहत देश की मूल्यवान कंपनी विलय वाली इकाई में बहुलांश 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगी. डिज्नी-स्टार की इसमें अल्पांश हिस्सेदारी होगी. कंपनी के कारोबार में स्टार इंडिया और अन्य चैनल तथा ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं.
Adani Ports
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (adani-ports) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर और तरजीही आधार पर गैर-संचयी विमोच्य शेयर जारी कर 5,250 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएगी. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय/मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए 5,000 रुपये तक की राशि जुटाने को लेकर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मंथली रिटेल बिक्री दर्ज की. मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में रिटेल बिक्री करीब 53,000 यूनिट रही. यह इस साल अक्टूबर की तुलना में 8 फीसदी और नवंबर 2022 की बिक्री की तुलना में 30 फीसदी अधिक है. कंपनी ने इस वर्ष 47 दिन की त्योहारी अवधि में मजबूत बिक्री की.
Wipro
टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी विप्रो ने दुनिया की अग्रणी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक आरएसए के साथ एक नया समझौता किया है.
Laurus Labs
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने लॉरस लैब्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी लॉरस सिंथेसिस (एलएसपीएल) के स्वामित्व वाली आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में विनिर्माण सुविधा के लिए फॉर्म 483 में 5 टिप्पणियां जारी की हैं. यूएस एफडीए द्वारा निरीक्षण 4 से 12 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया गया था.
Indian Bank
सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर इंडियन बैंक ने 12 दिसंबर को अपना योग्य संस्थान प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू लॉन्च किया. न्यूनतम मूल्य 414.44 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Coal India
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया (coal-india) का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में 7.6 फीसदी बढ़कर 10,492 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में कोल इंडिया का पूंजीगत व्यय 9,751 करोड़ रुपये था.