/financial-express-hindi/media/post_banners/lGjAcPKZ3Etggac7W0NF.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 जुलाई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Adani Wilmar, Kotak Bank, ICICI Bank, Paytm, Tata Steel, Canara Bank, Newgen Software, HDFC Bank, Hindistan Zinc, NHPC, RBL Bank, Vedanta, DLF, Yes Bank, HDFC AMC, IDBI Bank, TVS Motor, PNB Housing, Chennai Petroleum, Gravita India, J&K Bank, JK Paper, Mahindra Logistics जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बेहतर तिमाही नतीजे दिए हैं तो किसी के नतीजे आने वाले हैं. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.
Tata Steel, Canara Bank के नतीजे आज
आज यानी 24 जुलाई 2023 को Tata Steel और Canara Bank के नतीजे आएंगे. इनके अलावा HDFC AMC, IDBI Bank, TVS Motor Company, PNB Housing, Poonawalla Fincorp, Chennai Petroleum, Craftsman Automation, Gravita India, Jammu & Kashmir Bank, JK Paper, Mahindra Logistics, SRF और Tamilnad Mercantile Bank के भी नजीजे आएंगे.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा जून तिमाही में 11 फीसदी घटकर 16011 करोड़ रहा. तेल-पेट्रो रसायन कारोबार के फीके प्रदर्शन की वजह से 11 मुनाफा घटा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 17,955 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही आधार पर भी कंपनी का मुनाफा कम हुआ है. जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी को 19,299 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय भी जून तिमाही में घटकर 2.1 लाख करोड़ रुपये रही. जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 12.5 फीसदी बढ़कर 5,098 करोड़ रुपये रहा है.
Adani Wilmar
थोक ई-कॉमर्स फर्म जंबोटेल ने कहा है कि उसके गोदाम पर फॉर्च्यून ब्रांड का नकली तेल भेजने वाले विक्रेता की पहचान करने के लिए वह अडानी विल्मर को सभी जरूरी सहयोग दे रही है. अडानी विल्मर ने उसके फॉर्च्यून ब्रांड नाम से कथित तौर पर फर्जी उत्पाद बेचने के आरोप में नेक्सस वेंचर और कलाकार कैपिटल समर्थिक जंबोटेल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जंबोटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी विल्मर ने कथित फर्जी उत्पादों के संबंध में कंपनी से संपर्क किया था.
Kotak Bank
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 67 फीसदी बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये रहा है. संचयी आधार पर मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये रहा. इसमें ब्रोकरेज/आई-बैंकिंग, एआरसी (परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियां), धन प्रबंधन और बीमा व्यवसायों से मुनाफा शामिल है. जून तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.57 फीसदी रहा, जिसके चलते शुद्ध ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई.
ICICI Bank
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा. बैंक का एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 6,905 करोड़ रुपये था. आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गई्. ब्याज आय 23,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये हो गई.
Paytm
पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो की स्थिति में आने की उम्मीद है. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि जून 2023 तिमाही में कंपनी की ग्रोथ पेमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज और कमर्शियल बिजनेस में विस्तार के कारण हुई है. शर्मा ने कहा कि हम साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो को पॉजिटिव बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं. कंपनी का घाटा जून तिमाही में घटकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया है.