scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Adani Ports, LIC, Ashok Leyland, Patanjali Foods समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Ashok Leyland, Patanjali Foods, Adani Ports, LIC, Oil India, REC, Railtel, Hinduja Global Solutions, Renuka Sugars, Torrent Power, SJVN, JSW Steel, ONGC, Mahindra & Mahindra, Hindalco, Eicher Motors, Biocon, Blue Jet Healthcare, Allcargo Logistics, Glenmark Pharma, HUDCO, Hindustan Copper, RCF, SAIL, Tata Chemicals जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

ONGC, LIC के नतीजे आज

आज ONGC और LIC के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा आज Mahindra & Mahindra, Hindalco, Eicher Motors, Biocon, Blue Jet Healthcare, Allcargo Logistics, Glenmark Pharma, HUDCO, Hindustan Copper, RCF, SAIL, Tata Chemicals भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.

RIL

Advertisment

कॉप्थाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.47 लाख शेयर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे हैं. यह सौदा करीब 81 करोड़ रुपये का बैठता है. एनएसई के पास उपलब्ध थोक आंकड़ों के अनुसार, कॉप्थाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 2,335.90 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3,47,411 शेयर बेचे, जिनकी कुल कीमत 81.15 करोड़ रुपये थी. आंकड़ों से यह भी पता चला कि सरकारी पेंशन निवेश कोष के ट्रस्ट के रूप में एमटीबीजे लिमिटेड ने इसी कीमत पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के इतने ही शेयर खरीदे हैं.

Ashok Leyland

कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा लगभग 3 गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199.31 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 9,638 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,266 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के अंत तक उसका नेट डेट 1139 करोड़ रुपये पर था.

Patanjali Foods

पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही का मुनाफा डबल होकर 254.53 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 112.28 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 7,845.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,524.67 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी 8,371.03 करोड़ रुपये से घटकर 7,510.71 करोड़ रुपये रह गए. कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को महाकोश और सनरिच का ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा भी की.

Adani Ports

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1.37 फीसदी बढ़कर 1,761.63 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,737.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,648.91 करोड़ रुपये थी.

Oil India

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमेटिड (ओआईएल) का कर दायित्व के लिए एकबारगी प्रावधान की वजह से चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा 81 फीसदी घट गया. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 325.31 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,720.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. देश की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस खोज व उत्पादक कंपनी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देनदारी के लिए 2,655.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

Patanjali Oil India Ril Ashok Leyland Ongc Stocks In Focus