scorecardresearch

Stocks in News: RIL, Axis Bank, ITC, Canara Bank जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 21 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 21 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: RIL, Axis Bank, ITC, Canara Bank जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stock in News: दिवाली के ठीक पहले आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: दिवाली के ठीक पहले आज यानी 21 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. इनमें से कुछ ने तिमाही नतीजों में मजबूत प्रदर्शन किया है तो कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए नया कदम उठाया है. आज की इस लिस्ट RIL, Axis Bank, ITC, Canara Bank, ICICI Bank, Asian Paints, Bajaj Finance, Wipro, STFC, Tata Consumer Products, Coforge, Bharat Wire Ropes, Dynamatic Technologies, Suzlon Energy, Nazara Technologies, IEX, HUL, Kotak Mahindra Bank, RBL Bank, Yes Bank, HDFC Life, JSW Steel, SBI Life, Ambuja Cements जैसे शेयर शामिल हैं.

RIL

आज यानी 21 अक्‍टूबर को दिग्‍गज कंपनी Reliance Industries के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Hindustan Unilever, Bajaj Finserv, HDFC Life Insurance, JSW Steel, SBI Life Insurance, Ambuja Cements, Hindustan Zinc, CSB Bank, DLF, DBI Bank के भी नतीजे आएंगे.

ICICI Bank

Advertisment

22 अक्‍टूबर यानी शनिवार को ICICI Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा शनिवार को IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank, RBL Bank, Yes Bank के भी नतीजे आने हैं.

Axis Bank

Axis Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 5330 करोड़ रुपये हो गया है. NII में 31 फीसदी उछाल देखने को मिला और यह 10,360 करोड़ रहा.

ITC

FMCG कंपनी ITC का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 4,670.32 करोड़ रुपये रहा है. सिगरेट और एग्री बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,763.73 करोड़ था.

Canara Bank

Canara Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 2525 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1333 करोड़ था.

Asian Paints

एशियन पेंट्स भारत में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन, विनाइल एसीटेट मोनोमर के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी. कंपनी ने भारत में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन (VAE) और विनाइल एसीटेट मोनोमर (VAM) के लिए विनिर्माण सुविधा की स्थापना को मंजूरी दे दी है.

Bajaj Finance

Bajaj Finance का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 2,781 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 31 फीसदी बढ़कर 7,001 करोड़ हो गया. AUM में सालाना आधार पर 31 फीसदी ग्रोथ रही.

Axis Bank Itc Ltd Itc Icici Bank Ril Canara Bank Stocks In Focus