scorecardresearch

Stocks in news: आज के बाजार में RIL, Axis Bank, SBI, Airtel, NTPC पर रहेगा फोकस, इंट्राडे कारोबार के लिए रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: आज यानी 30 अक्‍टूबर को भारतीय शेयर बाजार में कुछ खास शेयरों पर फोकस रहने के आसार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: आज यानी 30 अक्‍टूबर को भारतीय शेयर बाजार में कुछ खास शेयरों पर फोकस रहने के आसार हैं. इन शेयरों में RIL, Axis Bank, SBI, Airtel, AU Bank, NTPC, Union Bank of India, Latent View Analytics, Tata Power, BPCL, Paytm, SBI Life, Om Infra, Oberoy Realty जैसी कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं. इन सबमें अलग-अलग वजहों से कारोबार को ट्रिगर मिलने की संभावना है. कुछ कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है. किसी ने अपननी स्‍ट्रैटेजी का एलान किया है तो किसी ने किसी के टाईअप किया है. फिलहाल आज इनमें से कुछ कंपनियों के स्‍टॉक पॉजिटिव ट्रिगर के चलते एक्‍शन दिखा सकते हैं.

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये रहा. तेल व गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-लाइफ स्‍टाइल सेग्‍मेंट के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में ग्रोथ के चलते भी नतीजे मजबूत हे. पिछले साल की की समान तिमाही में कंपनी को 13,656 करोड़ का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. तिमाही में रिलायंस के तेल से रसायन (ओ2सी) सेग्‍मेंट का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 7.3 फीसदी गिरकर 1,47,988 करोड़ रुपये रहा है.

Advertisment

Axis Bank

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा है कि बैंक के पास अपने कारोबार की बढ़ोतरी के वित्तपोषण के लिए पर्याप्त पूंजी है. उन्होंने कहा कि बैंक का लोन सेग्‍मेंट इंडस्‍ट्री के औसत से अधिक बढ़ने की उम्मीद है. यह इस वित्त वर्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए उद्योग की तुलना में चार से छह फीसदी अधिक होगा. इस साल मार्च में एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक के उपभोक्ता व्यवसाय और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण पूरा किया है.

SBI

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर धोनी विभिन्न अभियानों में प्रमुख भूमिका निभाएंगे. बयान के अनुसार, तनावपूर्ण स्थितियों में संयम बनाए रखने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता और स्पष्ट सोच और दबाव में त्वरित निर्णय लेने की उनकी प्रसिद्ध क्षमता उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है. एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग विश्वसनीयता और नेतृत्व के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

Airtel

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिये फोन कॉल की सुविधा देने के लिए साझेदारी करने काऐलान किया. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पहली बार देश में एक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंपनी मोबाइल और लैंडलाइन उपभोक्ताओं को जोड़ सकेगी. लेकिन अभी यह सेवा केवल कंपनी से जुड़े ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगी. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिये उपभोक्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं ऑनलाइन बैठकों की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

AU Bank

एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 402 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 343 करोड़ रुपये था. जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 2,240 करोड़ रुपये थी. बैंक की सितंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गई.

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 4,726.40 करोड़ रुपये हो गया. मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एनटीपीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में इसका मुनाफा 3,417.67 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 45,384.64 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 44,681.50 करोड़ रुपये थी.

Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का मुनाफा लगभग दोगुना होकर 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया; बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,848 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,282 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 22,958 करोड़ रुपये थी. बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 7,221 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,577 करोड़ रुपये था.

Stock Market Stocks In Focus