/financial-express-hindi/media/post_banners/TIVmkE6HRrQoo9ZU1h3c.jpg)
Stock Market: बीते 5 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1493 अंक या करीब 2.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
Investors Wealth: बीते हफ्ते शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली है. कारोबार के अंतिम दिन सेंसेक्स करीरब 1000 अंक टूटकर बंद हुआ. निफ्टी भी 17800 के करीब आ गया. ओवरआल बीते 5 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1493 अंक या करीब 2.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों की दौलत में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के टॉप 10 शेयरों की बारत करें तो इनमें निवेशकों के करीब 1.68 लाख करोड़ रुपये डूब गए. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने कराया.
RIL ने कराया सबसे ज्यादा नुकसान
पिछले हफ्ते टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,68,552.42 करोड़ रुपये घट गया. चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक गिरावट का सामना करना पड़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 42,994.44 करोड़ रुपये घटकर 16,92,411.37 करोड़ रुपये रह गया.
इन्होंने भी डुबोए पैसे
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मार्केट कैप 26,193.74 करोड़ रुपये गिरकर 5,12,228.09 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 22,755.96 करोड़ रुपये घटकर 8,90,970.33 करोड़ रुपये रह गया. जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 18,690.03 करोड़ रुपये घटकर 4,16,848.97 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 16,014.14 करोड़ रुपये घटकर 6,13,366.40 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों में आई गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 11,877.18 करोड़ रुपये घटकर 6,15,557.67 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 10,436.04 करोड़ रुपये घटकर 6,30,181.15 करोड़ रुपये हो गया है. भारती एयरटेल (Airtel) का मार्केट कैप 7,457.25 करोड़ घटकर 4,49,868.21 करोड़ रह गया. जबकि TCS का मार्केट कैप 3,951.78 करोड़ घटकर 11,80,885.65 करोड़ रह गया. वहीं एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 8,181.86 करोड़ रुपये घटकर 4,78,278.62 करोड़ रुपये रह गया है.
ये हैं 10 सबसे मूल्यवान कंपनियां
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब अपने पास बनाए रखा है. हिजसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, Hindustan Unilever, ICICI Bank, State Bank of India, HDFC, Bharti Airtel और LIC का नंबर है.