/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/1p76wAaVTA0pWsYFwhYG.jpg)
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के लिए बिजनेस के लिए लक्ष्य तय किए हैं.
Mukesh Ambani Set Target for 3 Children: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के लिए बिजनेस के लिए लक्ष्य तय किए हैं. अपने बच्चों को वह टेलिकॉम, रिटेल और नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी देने वाले हैं. धीरूभाई अंबानी की जयंती पर मनाए जाने वाले रिलायंस फैमिली डे के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि तेल से लेकर टेलिकॉम और रिटेल तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) आत्म परिवर्तन की विस्तृत यात्रा पर चल पड़ी है.
कौन संभालेगा कौन सा कारोबार
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी टेलिकॉम बिजनेस की कमान संभालेंगे. वहीं बेटी ईशा अंबानी रिटेल कारोबार संभाल रही हैं. छोटे बेटे अनंत अंबानी नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे. मुकेश अंबानी ने कहा कि साल 2022 के अंत में रिलायंस अपने स्वर्णिम दशक की आधी दूरी तय कर चुकी होगी. अब से 5 साल बाद, रिलायंस की स्थापना को 50 साल पूरे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे सभी बिजनेस और सभी पहल के लीडर्स और कर्मचारियों से बहुत उम्मीदें हैं.
दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 5G नेटवर्क
अंबानी ने कहा कि आकाश की लीडरशिप में रिलायंस जियो भारतभर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क शुरू कर रहा है और जिस रफ्तार से इस सेवा की शुरुआत की जा रही है वह दुनियाभर में सबसे तेज है. उन्होंने यह बताया कि जियो 5जी की सेवा 2023 में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी.
रिटेल बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ा
मुकेश अंबानी ने कहा कि ईशा के नेतृत्व में रिटेल बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हमारा रिटेल बिजनेस सभी श्रेणी के उत्पादों में, भारत में बहुत ही व्यापक और गहरी पहुंच वाले कारोबार में रूप में उभरा है.
KFin Technologies: एक और शेयर की कमजोर शुरूआत, लिस्टिंग डे पर निवेशकों को घाटा, बेच दें या बने रहें?
नवीन ऊर्जा: पूरी दुनिया को बदलने की ताकत
नवीन ऊर्जा बिजनेस के बारे में अंबानी ने कहा कि रिलायंस का सबसे नया स्टार्टअप कारोबार है नवीन ऊर्जा. जिसमें न केवल कंपनी या देश बल्कि पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है. अनंत अंबानी इस आगामी एवं अगली पीढ़ी के व्यवसाय से जुड़ रहे हैं और इसके साथ ही हमने जामनगर में अपने गीगा कारखानों को तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.
उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा और मूल्यवान कॉरपोरेट समूह रिलायंस भारत का सबसे ‘ग्रीन’ कॉरपोरेट ग्रुप भी बनने जा रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी नवीन ऊर्जा टीम के लक्ष्य बिलकुल स्पष्ट हैं. भारत की निर्भरता आयात पर कम करके ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सुरक्षा हासिल करना है.