scorecardresearch

भारत में 1 GB डाटा का खर्च कैसे 300 रु से घटकर 12 रु हुआ, मुकेश अंबानी ने सत्या नडेला से खोला राज

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत एक ‘प्रमुख डिजिटल समाज’ बनने की ओर अग्रसर है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत एक ‘प्रमुख डिजिटल समाज’ बनने की ओर अग्रसर है.

author-image
FE Online
New Update
RIL, Reliance Industry Chairman Mukesh Ambani, RIL chairman tells how data charges down to 12 rs per GB from 300 rs in india, reliance jio, microsoft CEO satya nadela, changes in telecom, digitization, मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो, रिलायंस जियो

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत एक ‘प्रमुख डिजिटल समाज’ बनने की ओर अग्रसर है.

RIL, Reliance Industry Chairman Mukesh Ambani, RIL chairman tells how data charges down to 12 rs per GB from 300 rs in india, reliance jio, microsoft CEO satya nadela, changes in telecom, digitization, मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो, रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत एक ‘प्रमुख डिजिटल समाज’ बनने की ओर अग्रसर है.

Mukesh Ambani on Changes in Telecom Sector: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत एक ‘प्रमुख डिजिटल समाज’ बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला के साथ बात चीत में टेलिकॉम सेक्टर में बदलाव पर कहा कि 3 साल में करीब 38 करोड़ लोग जियो द्वारा दिए जा रहे 4जी टैक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का लाभ उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रिलायंस जियो के आने के बाद से जिस 1 जीबी डाटा का खर्च भारत में 300-500 रुपये था, अब वह 12-14 रुपये के खर्च में उपलब्ध है.

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला की भारत यात्रा के मौके पर सोमवार को आयोजित ‘फ्यूचर डिकोडेड सीईओ सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि इस बड़े बदलाव में मोबाइल नेटवर्क का फैलाव प्रमुख भूमिका निभा रहा है. यह पहले की तुलना में अधिक तेजी से काम कर रहा है.

डाटा की रफ्तार तेज हुई

अंबानी ने कहा कि इसकी शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के साथ हुई थी. 38 करोड़ लोग अब जियो की 4जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जियो से पहले डाटा की रफ्तार 256 केबीपीएस थी. जियो के बाद यह 21 एमबीपीएस तक पहुंच गई है.

मोबाइल कनेक्टिविटी एक बड़ा बदलाव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर अंबानी ने कहा कि आज उन्हें जो भारत दिखाई देगा, वह उनके अमेरिकी के पूर्व प्रेसिडेंट जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन या बराक ओबामा ने जैसा भारत देखा है उससे अलग होगा. अंबानी ने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी एक बड़ा बदलाव है.

भारत टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल

मुकेश अंबानी ने विश्वास जताया कि जल्द भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख ने कहा कि मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होंगे. उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ इस बात पर बहस की गुंजाइश है कि यह 5 साल में होगा या 10 साल में.

Reliance Jio Mukesh Ambani Microsoft India