scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Defence Stocks, GAIL, Coal India समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 अगस्‍त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Defence Stocks, GAIL (India), Coal India, NHPC, Shriram Properties, BHEL, Coforge, Torrent Pharmaceuticals, Atul Auto, Panacea Biotech, Snowman Logistics, Vascon Engineers, Procter & Gamble Health, Ceinsys Tech, GI Engineering Solutions जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

RIL

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी 0.99 फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में 1 बिलियन डॉलर या 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. निवेश में कंपनी का प्री-मनी इक्विटी मूल्य 100 बिलियन डॉलर या 8.27 लाख करोड़ रुपये है.

Defence Stocks

Advertisment

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय अंतरिक्ष यान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद आज विमान प्रौद्योगिकी और डिफेंस सेक्‍टर से संबंधित कंपनियों के शेयरों में हलचल रहने की उम्‍म्‍ीद है. बुधवार को भी लैंडिंग के पहले इन शेयरों को लेकर निवेशकों का खासा रुझान देखा गया. चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिग’ करने में सफल रहा है. सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स और भारत फोर्ज जैसे शेयरों पर नजर रहेगी.

GAIL (India)

भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड की अगले तीन साल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी अपनी पेट्रोरसायन क्षमता का विस्तार कर रही है और वैश्विक स्तर पर एलएनजी आपूर्ति की संभावनाएं तलाश कर रही. गेल ने हाल ही में निजी क्षेत्र की रसायन कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिससे उसकी पेट्रोलरसायन क्षमता 12.5 लाख टन बढ़ गई है.

Coal India

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार मौजूद है और मांग में अचानक तेजी आने की स्थिति से निपटने के लिए कंपनी तैयार है. प्रसाद ने सीआईएल के शेयरधारकों की 49वीं सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है.

NHPC

राज्य के स्वामित्व वाली इकाई ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण पनबिजली परियोजनाओं और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम (एपीजीईएनसीओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

Shriram Properties

विदेशी कंपनी ओमेगा टीसी सेबर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 83.58 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर दक्षिण-आधारित रियल एस्टेट डेवलपर में 12.83 लाख इक्विटी शेयर बेचे. ओमेगा ने पिछले तीन दिनों में कंपनी के 69.83 लाख शेयर या 4.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची, जबकि जून 2023 तक कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 9.39 फीसदी या 1.59 करोड़ शेयर थी.

Nhpc Coal India Defence Gail Ril Stocks In Focus