scorecardresearch

Stocks in News : खबरों के दम पर आज RIL, Happiest Minds, Sobha, Adani Total Gas सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to watch Today, Stocks in Focus Today, Stocks in News

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 नवंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 18 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Happiest Minds, Reliance Power, Sobha, Adani Total Gas, Nazara Tech, BLS International, Lemon Tree Hotels, Glenmark Pharma, Balaji Amines, Honasa Consumer, Muthoot Finance, ITI, Crompton Greaves, Easy Trip Planners, Swan Energy, Delhivery, Mahanagar Telephone Nigam, Avanti Feeds, Anupam Rasayan जैसे शेयर शामिल हैं. 

Happiest Minds

आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का मुनाफा सितंबर तिमाही में 15.2 फीसदी घटकर 49.52 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 58.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. इस तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 521.64 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 406.62 करोड़ रुपये से 28.2 फीसदी अधिक है. तिमाही बेसिस पर मुनाफे में 2.9 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन रेवेन्‍यू में 12.4 फीसदी का उछाल रहा. 

BLS International

Advertisment

वीजा प्रसंस्करण समेत अन्य सेवाएं देने वाली बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का मुनाफा सितंबर तिमाही में 77.68 फीसदी बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी ने बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर में उसका मुनाफा 82 करोड़ रुपये था. परिचालन आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 21.4 फीसदी बढ़कर 495 करोड़ रुपये रही. 

Reliance Power

फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के लिए कंपनी को SECI से कारण बताओ नोटिस मिला है. SECI के मुताबिक, कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी ने कथित तौर पर फर्स्ट रैंड बैंक की मनीला शाखा की तरफ से जारी बैंक गारंटी दी.

Reliance Industries

डिज्नी के साथ रिलायंस की डील पूरी हो गई है. कंपनी ने ज्वॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस की 16.34% हिस्सेदारी है, 46.82% हिस्सेदारी Viacom18 के पास और 36.84% हिस्सेदारी डिज्नी के पास है.

Sobha

रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड का सितंबरतिमाही में मुनाफा 75 फीसदी बढ़कर 26.08 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की कुल आय बढ़कर 965.29 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 773.6 करोड़ रुपये थी. 

Adani Total Gas

गेल इंडिया ने 16 नवंबर से अडानी टोटल गैस को एपीएम गैस के आवंटन में 13 फीसदी की और कटौती की घोषणा की है. यह कटौती शहर गैस वितरण (सीजीडी) इंडस्‍ट्री पर लागू होती है और इससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. कंपनी अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध गैस आपूर्ति जारी रखते हुए कम आवंटन के प्रभाव को कम करने के लिए उपभोक्ताओं के लिए खुदरा कीमतों को समायोजित करेगी. 

stocks to watch Stocks in Focus Today Stocks in New Stocks In Focus