/financial-express-hindi/media/post_banners/5MndFgzPfmyh9ZwOku5s.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Tata Motors, ONGC, Yes Bank, GAIL India, Canara Bank, JSW Steel, Granules India, HFCL, HDFC, Vodafone Idea, HDFC AMC, PB Fintech, Bandhan Bank, Happiest Minds, Karnataka Bank, UBI, IEX, Tatva Chintan, Tejas Networks जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Axis Bank, Tech Mahindra
आज यानी 25 जुलाई को Axis Bank, Tata Steel और Tech Mahindra जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इनके अलावा Canara Bank, Macrotech Developers, KPIT Technologies, Anupam Rasayan, Central Bank of India, Century Textiles, Chennai Petroleum, Craftsman Automation, IEX, Tatva Chintan, Tejas Networks के भी नतीजे आज आएंगे.
RIL
Reliance Industries का मुनाफा जून तिमाही में 41 फीसदी बढ़कर 19,443 करोड़ हो गया है. ग्रॉस रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़कर 2,42,982 करोड़ रुपसे रहा है. कंपनी का EBITDA 45.8 फीसदी बढ़कर 40,179 करोड़ रुपये रहा. जियो और रिटेल सेग्मेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.
ICICI Bank
ICICI Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट इनकम 20.8 फीसदी बढ़कर 13,210 करोड़ रहा. एडवांस में 21 फीसदी और डिपॉजिट में 13 फीसदी ग्रोथ रही है. एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर भी बेहतर हुआ है.
Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 26.1 फीसदी बढ़कर 2071.15 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19.2 फीसदी बढ़कर 4697 करोड़ रहा है. एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर भी बेहतर हुआ है.
Tata Motors
Tata Motors ने कहा है कि उसे कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज द्वारा एक निविदा के हिस्से के रूप में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. कांट्रैक्ट के अनुसार कंपनी को 12 साल के लिए वातानुकूलित, लो-फ्लोर, 12-मीटर फुली बिल्ट इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई, आपरेट और मेंटिनेंस करना है.
ONGC
ONGC ने उत्तरी त्रिपुरा जिले के खुबल में अपने अपकमिंग फील्ड का मोनेटाइज करने के लिए GAIL इंडिया और असम गैस कंपनी लिमिटेड (AGCL) के साथ गैस बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत, GAIL और AGCL को खुबल गैस गैदरिंग स्टेशन (GGS) से 50,000 मानक क्यूबिक मीटर गैस प्राप्त होगी.
Yes Bank
Yes Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये हो गया. बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1850 करोड़ रहा है. बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 14 फीसदी रही, जबकि डिपॉजिट में 18 फीसदी ग्रोथ रही है.