scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, ICICI Bank, Yes Bank, RBL, SBI के शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks to Watch: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks to Watch: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, ICICI Bank, Yes Bank, RBL, SBI के शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट RIL, ICICI Bank, Yes Bank, SBI, RBL Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank Canara Bank, UltraTech Cement, IDFC First Bank, Trent, IEX, JSW Energy, Petronet LNG, Bandhan Bank, LTIMindtree, JSW Steel, Shakti Pumps, CONCOR, IDBI Bank, Route Mobile, Tata Communications, Gland Pharma, J&K Bank, Jindal Stainless, Tamilnad Mercantile Bank, Zensar Technologies जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Axis Bank, Canara Bank

आज यानी 23 जनवरी को Axis Bank और Canara Bank के तिमाही नतीजे आने हैं. इनके अलावा IDBI Bank, Container Corporation of India, Amber Enterprises, Craftsman Automation, Butterfly Gandhimathi, Gland Pharma, HFCL, J&K Bank, Jindal Stainless, Route Mobile, Shoppers Stop, Tata Communications और Zensar Technologies के भी नतीजे आएंगे.

Reliance Industries

Advertisment

Reliance Industries के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि रेवेन्यू में करीब इतना ही इजाफा हुआ है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 15,792 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1.91 लाख करोड़ से बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा. EBITDA करीब 8.72 फीसदी बढ़कर 16,429 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान अवधि में 15,110 करोड़ रुपये रहा था.

ICICI Bank

ICICI Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 34.2 फीसदी बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये रहा है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 34.6 फीसदी बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन सालाना आधार पर 69 bps बढ़कर 4.65 फीसदी रहा है. क्रेडिट ग्रोथ 19.7 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 10.3 फीसदी बढ़ा है.

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रहा है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रहा है, जबकि नेट मार्जिन 85 bps YoY बढ़कर 5.47 फीसदी पर रहा. डिपॉजिट 13 फीसदी और एडवांस 23 फीसदी बढ़ा है.

Yes Bank

Yes Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 80.7 फीसदी घटकर 51.5 करोड़ रहा है. हालांकि नेट इंटरेस्‍ट इनकम 11.7 फीसदी बढ़कर 1970.6 करोड़ रुपये रहा. जबकि मार्जिन 10 bps YoY बढ़कर 2.5 फीसदी रहा. हालांकि इसमें तिमाही आधार पर 10 अंकों की गिरावट रही. एडवांस 10 फीसदी और डिपॉजिट 16 फीसदी बढ़ा है.

State Bank of India

SBI ने केनरा बैंक द्वारा आयोजित कमर्शियल इंडो बैंक एलएलसी, मॉस्को में 40 फीसदी हिस्‍सेदारी दने के लिए एक समझौता किया है. लेनदेन मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और अधिग्रहण की लागत 14.67 मिलियन डॉलर है.

Yes Bank Axis Bank Sbi Icici Bank Ril Canara Bank Kotak Mahindra Bank Stocks In Focus