/financial-express-hindi/media/media_files/DOT7T3qUE0Xcvo0jl8Pu.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 23 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, IFCI, Vodafone Idea, Zomato, Escorts Kubota, Tata Consumer Products, Tata Elxsi, Tejas Networks, Hatsun Agro Product, Patel Engineering, Hero MotoCorp, India Overseas Bank, Wipro, IndusInd Bank, KP Energy, ICICI Prudential, Mahindra & Mahindra Financial Services, MCX, Cyient DLM, NELCO जैसे शेयर शामिल हैं.
RIL
मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 18,951 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 फीसदी बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से होने वाली एकीकृत आय सालाना आधार पर 11.3 फीसदी बढ़कर 2,40,715 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसी दौरान जियो प्लेफॉर्म्स (Reliance Jio) का सालाना नेट प्रॉफिट 20 हजार करोड़ से अधिक रहा. RIL के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान भी किया है.
IFCI
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईएफसीआई ने कहा कि सरकार को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से उसे 500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है. आईएफसीआई ने सूचना में कहा कि उसने भारत सरकार को 12,39,77,188 शेयरों का आवंटन तरजीही आधार पर 18 अप्रैल को किया है. पूंजीकरण के बाद देश के सबसे पुराने वित्तीय संस्थान आईएफसीआई में सरकार की हिस्सेदारी 70.32 फीसदी से बढ़कर 71.72 फीसदी हो गई है.
Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने देश के सबसे बड़े एफपीओ के तहत 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एफपीओ के अंतिम दिन सोमवार को इसे लगभग सात गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके पीछे संस्थागत निवेशकों से मिले समर्थन की अहम भूमिका रही है। पेशकश के अंत में कुल 8,011.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं जो इश्यू साइज का 6.99 गुना है. एफपीओ के तहत कुल 88,124 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, लेकिन एफपीओ पेशकश के अनुरूप कंपनी 12,600 करोड़ रुपये ही अपने पास रखेगी.
Zomato
ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने चुनिंदा बाजारों में अपने शुल्क को 25 फीसदी बढ़ाकर चार रुपये से पांच रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है. कंपनी के ऐप के मुताबिक उसने अपनी अंतर-शहरी फूड डिलिवरी सर्विस ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ को भी रोक दिया है. जोमैटो के प्रवक्ता के अनुसार यह एक कारोबारी कदम है जिन्हें हम समय-समय पर अलग अलग फैक्टर के आधार पर लेते हैं. कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शुल्क में बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में लागू होगी.
Escorts Kubota
कृषि संबधी मशीन व निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी Escorts Kubota एक मई से अपने ट्रैक्टरों की कीमतें बढ़ाएगी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कृषि-मशीनरी व्यवसाय प्रभाग एक मई 2024 से ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा. कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल/वेरिएंट और भौगोलिक क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग होगी. हालांकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसकी जानकारी नहीं दी गई.
Tata Consumer Products, Tata Elxsi
आज Tata Consumer Products और Tata Elxsi के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा ICICI Prudential Life Insurance Company, Mahindra & Mahindra Financial Services, Mahindra EPC Irrigation, Multi Commodity Exchange, 360 ONE WAM, Cyient DLM, Huhtamaki India, LKP Securities और NELCO के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.